ओटीटी की दुनिया में पिछले कुछ सालों में कई ऐसी वेब सीरीज और फिल्में आईं, जिन्होंने बिना बड़े सितारों और भारी-भरकम बजट के भी दर्शकों का दिल जीत लिया. ‘पंचायत’ और ‘गुल्लक’ जैसी कहानियों ने जहां आम इंसान के सरल जीवन को पर्दे पर उतारकर लोगों को दिल खोलकर हंसने पर मजबूर किया, वहीं एक ऐसी सीरीज भी आई जिसने बिल्कुल अलग अंदाज में दर्शकों का दिल जीता. हम बात कर रहे हैं प्रतीक गांधी की सुपरहिट वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ की, जिसने अपनी रिलीज के साथ ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया और देखते-देखते प्रतीक गांधी को स्टार बना दिया. इन दिनों वह अपनी नई सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा’ को लेकर फिर चर्चा में हैं.
हंसल मेहता के निर्देशन में बनी ‘स्कैम 1992’ भारत के सबसे बड़े शेयर मार्केट स्कैम पर आधारित है. इसमें प्रतीक गांधी ने स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता की भूमिका निभाई थी. इस सीरीज में उनके साथ श्रेया धन्वंतरी, हेमंत खेर और शादाब खान जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में दिखाई दिए. 1992 का यह वित्तीय घोटाला उस दौर में पूरे देश को हिला गया था. शो की कहानी हर्षद मेहता की आम सी जिंदगी से शुरू होकर उनके ‘बिग बुल’ बनने तक के सफर को दर्शाती है. दरअसल यह उनकी असली कहानी पर आधारित सीरीज है.
अगर आप यह वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म SonyLIV पर देख सकते हैं. आज भी ‘स्कैम 1992’ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया की टॉप रेटेड वेब सीरीज में गिनी जाती है. इसे आईएमडीबी पर 9.3 की जबरदस्त रेटिंग मिली है. ये रेटिंग्स दर्शकों की ओर से दी गई वोटिंग पर आधारित होती हैं, जो इसकी लोकप्रियता को साबित करती हैं.
सीरीज की कहानी पूरी तरह हर्षद मेहता के जीवन पर केंद्रित है. उनके पिता कपड़ों का कारोबार करते थे, लेकिन बिजनेस बंद हो जाने के बाद परिवार आर्थिक संकट में फंस जाता है. इसके बाद हर्षद शेयर मार्केट में कदम रखते हैं और धीरे-धीरे बिना नियम-कायदों की परवाह किए आगे बढ़ते जाते हैं. “रिस्क है तो इश्क है” के मंत्र के साथ वह बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करते हैं और अपने भाई के साथ मिलकर कंपनी भी शुरू कर लेते हैं. मनी मार्केट में उनकी एंट्री के बाद बैंकों के साथ लेन-देन शुरू होता है, लेकिन जैसे ही एक पत्रकार को उनके कारनामों का पता चलता है, तो बहुत बड़ा घोटाला उजागर हो जाता है.
हंसल मेहता ने इस कहानी को इतनी बारीकी और रोमांचक तरीके से पर्दे पर उतारा है कि दर्शक शुरुआत से लेकर आखिरी एपिसोड तक इससे बंधे रहते हैं.
यह भी पढ़ें: FASTag फ्रॉड: सीधा वॉलेट से चोरी हो रहा पैसा, इस साइबर ठगी से बचने के तरीके जान फौरन हो जाएं चौकन्ने