हॉरर और थ्रिलर कंटेंट की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और अब यह जॉनर दर्शकों की पहली पसंद बनता जा रहा है. सस्पेंस और डर से भरपूर फिल्में और वेब सीरीज न सिर्फ मनोरंजन करती हैं, बल्कि दर्शकों को स्क्रीन से बांधे भी रखती हैं. जब ऐसी कहानी किसी सच्ची घटना से जुड़ी हो, तो उसे देखने का उत्साह और भी ज्यादा बढ़ जाता है. हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई एक नई हॉरर-थ्रिलर सीरीज ने दर्शकों के बीच कुछ ऐसा ही असर छोड़ा है. हम बात कर रहे हैं ‘भय’ नाम की सीरीज की, जिसने स्ट्रीम होते ही ओटीटी पर अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल कर ली है.
यह सीरीज 12 दिसंबर को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थी. आठ एपिसोड में बनी यह कहानी दिल्ली के एक युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी जड़ें एक वास्तविक घटना से जुड़ी हुई हैं. सीरीज में दिखाया गया है कि यह युवक पायलट बनने का सपना लेकर लंदन जाता है, जहां वह फ्लाइट ट्रेनिंग लेना चाहता है. लेकिन विदेश पहुंचने के बाद उसके जीवन में ऐसी रहस्यमयी और डरावनी घटनाएं घटने लगती हैं, जो उसे दिमागी रूप से झकझोर कर रख देती हैं. इन अनुभवों के बाद उसका सपना पायलट बनने से हटकर एक पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर बनने में बदल जाता है.
कहानी आगे बढ़ते हुए दिखाती है कि यह युवक आत्माओं और भूत-प्रेतों से बातचीत करने लगता है और उन्हें मुक्ति दिलाने का काम करता है. अपने दोस्तों के साथ मिलकर वह वीरान और डरावनी जगहों पर जाता है, जहां लोग अजीब और असामान्य घटनाओं से परेशान होते हैं. वह उन लोगों की मदद करता है, जो अपने आसपास हो रही सुपरनैचुरल गतिविधियों को समझ नहीं पाते. हालांकि, एक केस की जांच के दौरान हालात ऐसे बनते हैं कि इस इन्वेस्टिगेटर की जान चली जाती है.
असल में, यह पूरी सीरीज मशहूर पैरानॉर्मल एक्सपर्ट गौरव तिवारी की जिंदगी से प्रेरित बताई जा रही है. गौरव तिवारी की मौत रहस्यमयी हालात में हुई थी, जिसने उस वक्त कई सवाल खड़े कर दिए थे. ‘भय’ उसी अनसुलझी कहानी को हॉरर-थ्रिलर अंदाज में दर्शकों के सामने पेश करती है.
ओटीटी पर रिलीज होते ही इस सीरीज को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. जो लोग इसे देखना चाहते हैं, वे अमेजन प्राइम वीडियो और एमएक्स प्लेयर पर इसे स्ट्रीम कर सकते हैं. ‘भयः द गौरव तिवारी मिस्ट्री’ में करण टैकर ने गौरव तिवारी का किरदार निभाया है, जबकि कल्कि कोचलिन भी अहम भूमिका में नजर आती हैं. IMDb पर इस सीरीज को 10 में से 8.8 की दमदार रेटिंग मिली है, जो इसकी लोकप्रियता और दर्शकों की पसंद को साफ तौर पर दर्शाती है.
यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा वाले Samsung फोन पर छप्परफाड़ छूट, खरीदने से पहले जानें 4 खूबियां, जो इसे बनाती हैं ऑलराउंडर