11 दिन में बनी ये 6 एपिसोड वाली सस्पेंस-क्राइम थ्रिलर सीरीज, असली घटनाओं की कहानी देख कांप उठेगी आत्मा

Updated on 28-Aug-2025

सस्पेंस थ्रिलर का नाम आते ही सबसे पहले दिमाग में रहस्य, नाउम्मीद मोड़ और रोमांचक घटनाएं आती हैं. यही कारण है कि दर्शक अंत तक कहानी का सच जानने की कोशिश करते रहते हैं, लेकिन अक्सर उन्हें चौंका देने वाला नतीजा देखने को मिलता है. इस तरह की सीरीज दर्शकों को लगातार बांधे रखती हैं और जिज्ञासा बढ़ाती हैं. ऐसी ही एक दमदार वेब सीरीज अगले महीने ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. सुदेव नायर की मुख्य भूमिका वाली मलयालम वेब सीरीज ‘कम्मट्टम’ जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. यह शो एक सस्पेंस थ्रिलर है, जिसकी कहानी खतरनाक क्राइम और वित्तीय घोटालों की दुनिया पर आधारित है.

सिर्फ 11 दिनों में पूरी हुई शूटिंग

इस सीरीज में सुदेव नायर के साथ जियो बेबी, विव्या संथ, अखिल कवलयूर, श्रीरेखा, अरुण सोल, जॉर्डी पूजार, अजय वासुदेव और जिन्स भास्कर जैसे कलाकार नजर आएंगे. निर्देशन शान थुलासिधरन ने किया है जबकि इसकी स्क्रिप्ट संजीत आरएस, सुधीश सुगुणानंदन और जोस थॉमस पोलाकल ने लिखी है. यह प्रोजेक्ट लेखक शिहाबुद्दीन की कहानी पर आधारित है. ‘कम्मट्टम’ का निर्माण 23 फीट एंटरटेनमेंट के बैनर तले अर्जुन रवींद्रन ने किया है. द हॉलीवुड रिपोर्टर की रिपोर्ट के अनुसार, यह सीरीज वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है और खास बात यह है कि इसके छह एपिसोड सिर्फ 11 दिनों में शूट कर लिए गए.

यह भी पढ़ें: OnePlus 15 के स्पेक्स लॉन्च से पहले ही हुए लीक, इस लेटेस्ट दमदार प्रोसेसर के साथ हो सकती है एंट्री, देखें डिटेल्स

कहानी क्या है?

‘कम्मट्टम’ इंस्पेक्टर एंटोनियो जॉर्ज की कहानी पर आधारित है, जो एक पुलिस अधिकारी है. वह सैमुअल उम्मान की संदिग्ध मौत की जांच करता है और इसमें उसे कई गड़बड़ियां महसूस होती हैं. जांच के दौरान जब सुराग उसे सैमुअल के कर्मचारी फ्रांसिस तक पहुंचाते हैं, तो एंटोनियो को एक बड़े षड्यंत्र का पता चलता है. इसी बीच उसे एक और गहरा रहस्य मिलता है, जो कहानी को और भी रोमांचक बना देता है.

कब और कहां देख सकते हैं?

सस्पेंस से भरी यह मलयालम वेब सीरीज ‘कम्मट्टम’ 5 सितंबर 2025 से ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर स्ट्रीम होगी. प्लेटफॉर्म ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इसकी घोषणा की और पोस्ट में लिखा, “हर आंख, हर चेहरा और हर फ्रेम की अपनी कहानी है. ‘कम्मट्टम’, 5 सितंबर 2025 से मलयालम में स्ट्रीम होनी शुरू होगी.”

सुदेव नायर की आने वाली फिल्म

‘कम्मट्टम’ के अलावा सुदेव नायर साउथ सुपरस्टार यश की बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर ‘टॉक्सिक’ में भी नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास कर रही हैं और यह 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में नयनतारा, तारा सुतारिया, कियारा आडवाणी और हुमा कुरैशी जैसे बड़े कलाकार भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: The Family Man Season 3 की रिलीज़ टाइमलाइन और स्ट्रीमिंग डिटेल्स, इंतज़ार करते-करते देख डालें ये 3 मिलती-जुलती सीरीज

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :