आज के समय में मनोरंजन के लिए सिनेमाघरों पर निर्भर रहना अब ज़रूरी नहीं रहा। ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म्स ने दर्शकों को घर बैठे फिल्मों और वेब सीरीज़ का बहुत बड़ा खज़ाना दे दिया है। रोमांस, कॉमेडी और हॉरर जैसी कैटेगरी में तो दर्शक पहले ही ढेरों फिल्में देख चुके हैं, लेकिन साइको थ्रिलर जॉनर में कुछ ही ऐसी फिल्में बनी हैं, जिनका कॉन्सेप्ट लंबे समय तक याद रह जाए। आज हम ऐसी ही एक दमदार साइको थ्रिलर की बात कर रहे हैं, जिसने अपने अनोखे आइडिया और ट्रीटमेंट से दर्शकों को चौंका दिया था।
यह फिल्म साल 2018 में रिलीज़ हुई थी और भले ही इसे आए करीब सात साल हो चुके हों, लेकिन इसकी टक्कर की फिल्में आज भी उंगलियों पर गिनी जा सकती हैं। फिल्म को मिली जबरदस्त लोकप्रियता के बाद इसके कई भाषाओं में रीमेक बनाए गए, मगर ओरिजिनल जैसा प्रभाव कोई भी नहीं छोड़ पाया। तमिल सिनेमा के जाने-माने अभिनेता विष्णु विशाल को हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘आर्यन’ से भले ही चर्चा मिली हो, लेकिन उन्हें असली पहचान इसी फिल्म ‘रत्सासन’ से हासिल हुई थी।
कहानी की शुरुआत एक बेहद भयावह घटना से होती है, जब दो बुज़ुर्गों को 15 साल की लड़की संयुक्ता की लाश मिलती है, जिसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई होती है। अरुण कुमार नाम का युवक, जो मानसिक रोगों पर आधारित एक फिल्म बनाना चाहता था, पारिवारिक दबाव और अपने पुलिस अधिकारी बहनोई की मदद से तमिलनाडु पुलिस में सब-इंस्पेक्टर बन जाता है। वह अपनी बहन कोकिला, उनके पति डॉस और भांजी अम्मू के साथ रहता है। अम्मू से जुड़े एक स्कूल हादसे के बाद उसकी मुलाकात टीचर विजी से होती है और धीरे-धीरे अरुण का रिश्ता विजी और उनकी भतीजी कायल से गहरा होता जाता है, जो सुन और बोल नहीं सकती।
इसी दौरान अरुण को अमुधा नाम की एक लड़की के लापता होने की जांच सौंपी जाती है। छानबीन के दौरान उसे इस केस और संयुक्ता की हत्या के बीच कई समानताएं दिखाई देती हैं। खास तौर पर एक डरावनी गुड़िया, जो दोनों मामलों को आपस में जोड़ती है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, कहानी में कई ऐसे मोड़ आते हैं, जो दर्शकों की धड़कनें बढ़ा देते हैं और फिल्म को और भी रोमांचक बना देते हैं।
इस फिल्म की खास बात यह है कि तमिल भाषा में बनी इस साइको थ्रिलर को बाद में अलग-अलग भाषाओं में दोबारा बनाया गया। हिंदी में इसका रीमेक ‘कटपुतली’ के नाम से आया, जिसमें अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आए। वहीं तेलुगू में इसे ‘रक्षासुदु’ नाम से रिलीज़ किया गया। ओरिजिनल ‘रत्सासन’ में विष्णु विशाल और अमाला पॉल लीड रोल में थे। फिल्म की कहानी इसलिए भी दर्शकों को बांधे रखती है क्योंकि कई बार जांच के दौरान अरुण कातिल के बेहद करीब पहुंच जाता है, लेकिन हर बार आरोपी किसी न किसी तरह बच निकलता है।
साल 2018 में रिलीज़ हुई इस साइको थ्रिलर को IMDb पर 8.3 की शानदार रेटिंग मिली है। अगर आप सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो यह फिल्म जियो हॉटस्टार और प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: PAN–Aadhaar Linking Deadline: इस तारीख से पहले कर लें पैन-आधार से जुड़ा ये ज़रूरी काम वर्ना…