रणवीर सिंह की लेटेस्ट स्पाई-एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) ने थिएटर्स में आते ही मानो रौला ही काट दिया है, यह फिल्म इतना गर्दा उड़ा रही है कि सभी इसके लिए तारीफ़ों के पुल बांध रहे हैं। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दर्शकों को हाई-ऑक्टेन एक्शन और टेंशन-फुल मिशन्स का जबरदस्त अनुभव कराया है और करा रही है, अभी के लिए इस फिल्म के OTT पर रिलीज को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, हालांकि जाहिर तौर पर बड़े परदे के बाद यह OTT Platform पर भी दमदार परफॉरमेंस देने वाली है। अगर आपको ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) जैसी देशभक्ति, जासूसी और थ्रिल से भरपूर कहानियाँ पसंद हैं, तो ओटीटी पर मौजूद कुछ अन्य स्पाई थ्रिलर फिल्में भी आपको बेहद पसंद आने वाली हैं, ये आपकी वॉचलिस्ट में भी जरूर होनी चाहिए।
JioHotstar और Amazon Prime Video पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध
अक्षय कुमार की स्पेशल टास्क टीम भारत से बाहर छिपे आतंकियों को पकड़ने निकलती है। ग्राउंड-लेवल मिशन्स और नॉन-स्टॉप टेंशन इसे एक परफेक्ट स्पाई थ्रिलर बनाते हैं।
Amazon Prime Video पर स्ट्रीमिंग की जा सकती है
जॉन अब्राहम की रियलिस्टिक स्पाई-थ्रिलर, जिसमें राजनीति और आतंकवाद के बीच उलझा एक मिशन दिखाया गया है। कम ड्रामा, ज़्यादा रॉ इंटेंसिटी! यही इस फिल्म की पहचान है।
Apple TV पर स्ट्रीम की जा सकती है
आलिया भट्ट की दमदार परफॉर्मेंस वाली यह फिल्म एक भारतीय जासूस बहू की कहानी है, जो दुश्मन देश में रहकर खुफिया जानकारी इकट्ठा करती है। भावनाओं और राष्ट्रभक्ति का सटीक संतुलन इसे बेहद खास बनाता है।
Netflix पर की जा सकती है स्ट्रीम
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ आमने-सामने एक ऐसे मिशन में भिड़ते हैं, यहाँ आप गुरु-शिष्य को आमने-सामने की लड़ाई में देख सकते हैं। एक्शन, स्टाइल और जबरदस्त ट्विस्ट्स से भरी यह फिल्म फुल-मास स्पाई एंटरटेनमेंट है।
Amazon Prime Video पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध
शाहरुख़ ख़ान और दीपिका पादुकोण स्टारर यह फिल्म रॉ एजेंट की एक हाई-रिस्क ग्लोबल मिशन कहानी दिखाती है। जब देश पर बड़ा खतरा मंडराता है, तब पठान अकेले मोर्चा संभालता है, और देश के लिए लड़ता है। इस कहानी को देखकर आपके अंदर देशभक्ति के बीच उग जाने वाले हैं।
YouTube पर फ्री में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध
सलमान ख़ान और कटरीना कैफ़ की जोड़ी के साथ कबीर ख़ान की इस फिल्म में इंडियन स्पाई टाइगर की दुनिया देखने को मिलती है। प्यार, मिशन और देशभक्ति का बेहतरीन मिक्स इसे शानदार एंटरटेनर बनाता है।
Amazon Prime Video पर देखी जा सकती है
सैफ अली ख़ान की इस फिल्म में एक स्मार्ट रॉ एजेंट इंटरनेशनल साज़िश को नाकाम करने निकला है। स्टाइलिश एक्शन के साथ जासूसी ट्विस्ट्स इस फिल्म का सबसे मुख्य आकर्षण है।
अगर आपको धुरंधर का थ्रिल पसंद आया है, तो ये सातों फिल्में आपको उसी स्पाई-एक्शन ज़ोन में पूरी तरह डुबो देंगी। कहीं हाई-वोल्टेज मिशन, कहीं इमोशनल देशभक्ति और कहीं रियलिस्टिक राजनीति का जबरदस्त संगम देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: OnePlus 15R के 17 दिसम्बर लॉन्च से पहले ही जानें 5 मुख्य फीचर, ये सबसे खास बना देगा दीवाना