अजय देवगन की ‘दृश्यम’ के बाद अगर किसी साइको-थ्रिलर ने दर्शकों को अंदर तक झकझोर दिया था, तो वह थी ‘रमन राघव 2.0’। साल 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने डार्क सब्जेक्ट, बेरहम ट्विस्ट्स और सस्पेंस आदि से सभी के सभी दर्शकों को चौंका दिया था। वह दौर था जब विक्की कौशल नए-नए बड़े परदे पर अपनी पहचान बनाने में लगे थे, जबकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी पहले ही अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते थे। अनुराग कश्यप निर्देशित इस फिल्म में दोनों का आमना-सामना देखने लायक है, इस कहानी में दोनों आपने सामने आकर दर्शकों को जबरदस्त मसाला देते हैं।
फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खतरनाक सीरियल किलर रमन का किरदार निभाया है, जो रात में महिलाओं को अपना निशाना बनाता है। दूसरी ओर विक्की कौशल एसीपी राघवन की भूमिका में हैं, जो रमन को पकड़ने में जुटा रहता है। कहानी उस वक्त और दिलचस्प मोड़ लेती है, जब रमन खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर देता है और नौ हत्याओं की बात कबूल करता है। पुलिस उसे जेल भेज देती है, लेकिन कुछ ही समय बाद वह जेल से फरार हो जाता है।
जेल से भागने के बाद रमन अपनी बहन के घर पहुंचता है और वहां अपनी बहन, जीजा और भांजे की हत्या कर देता है। इसके बाद वह फिर से अपने पुराने रास्ते पर लौटने की साजिश रचता है। इसी दौरान उसकी नजर राघवन की गर्लफ्रेंड सिमी पर पड़ती है, जिसका किरदार शोभिता धुलिपाला ने निभाया है। लगातार कैट-माउस गेम के बाद रमन दोबारा पुलिस के हाथ लगता है, लेकिन कहानी यहां भी रुकती नहीं और वह एक बार फिर फरार हो जाता है।
फिल्म का क्लाइमैक्स सबसे ज़्यादा झकझोरने वाला है, जहां रमन और राघवन की आमने-सामने टक्कर होती है। इस दौरान रमन दावा करता है कि राघवन भी उसी जैसा साइको है और वह उसके अंदर छिपी हिंसा व बेचैनी को पहचान चुका है। यही मनोवैज्ञानिक टकराव फिल्म को एक अलग लेवल पर ले जाता है। आपको इस फिल्म को इस वीकेंड जरूर देखना चाहिए।
सिर्फ 3.5 करोड़ रुपये के बजट में बनी रमन राघव 2.0 को IMDb पर 7.3 रेटिंग मिली है, फिल्म को अगर आप देखना चाहते हैं तो ZEE5 पर इसे देखा जा सकता है। अपनी डार्क स्टोरी, रियलिस्टिक टोन और दमदार परफॉर्मेंस के चलते यह फिल्म आज भी उन दर्शकों की पसंद बनी हुई है जो, एक जैसे बॉलीवूड कंटेन्ट के स्थान पर यानि मसालेदार सिनेमा से हटकर गहरी और सस्पेंस से भरी थ्रिलर फिल्म देखने के शौकीन हैं।
यह भी पढ़ें: Jio Free Offer: अगर आप Jio SIM इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह 18 महीने का फ़्री ऑफ़र अभी पाएं!