स्वतंत्रता दिवस के लंबे वीकेंड पर अगर आप घर बैठे कुछ दिलचस्प और नया देखने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए एक लेटेस्ट सीरीज आई है जिसने रिलीज़ होते ही ओटीटी पर धूम मचा दी है. इसकी कहानी इतनी दमदार है कि इसने आते ही दर्शकों के दिल और दिमाग पर पकड़ बना ली है, साथ ही टॉप 10 ट्रेंडिंग वेब सीरीज की लिस्ट में भी जगह बना ली है.
6 एपिसोड की नई सीरीज
इस 6 एपिसोड वाली स्पाई-एक्शन थ्रिलर सीरीज का नाम है ‘सारे जहां से अच्छा’. इसमें प्रतीक गांधी, सनी हिंदूजा, ननाद कामत, सुहेल नय्यर, रजत कपूर, कृतिका कामरा और अनूप सोनी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं. सीरीज का निर्देशन सुमित पुरोहित ने किया है और इसे लेकर दर्शक लंबे समय से उत्सुक थे. जैसे ही यह सीरीज स्ट्रीम हुई, इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिलने लगा.
कहानी में प्रतीक गांधी एक रॉ एजेंट, विष्णु शंकर का किरदार निभा रहे हैं. कहानी की शुरुआत उस समय से होती है, जब पाकिस्तान परमाणु हथियार बनाने की कोशिश में है और भारत इसे रोकने की योजना बना रहा है. इसी मिशन के तहत रॉ की स्थापना होती है और इसके प्रमुख आर.एन. काओ (रजत कपूर) विष्णु शंकर को पाकिस्तान भेजते हैं, ताकि वहां चल रही परमाणु योजना की जानकारी जुटाई जा सके.
विष्णु को भारतीय डिप्लोमैट के रूप में पाकिस्तान भेजा जाता है. रवाना होने से पहले वह तिलोत्मा शोम से शादी करता है और पत्नी के साथ मिशन पर निकलता है. पाकिस्तान पहुंचते ही उस पर आईएसआई की कड़ी नजर रहती है और उस पर शक गहरा होने लगता है. इस बीच, पाकिस्तान में रॉ एजेंट्स की पहचान कर उन्हें मार दिया जा रहा है, जिससे हालात और खतरनाक बन जाते हैं.
IMDb रेटिंग
यह सीरीज 13 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई और महज 48 घंटों में टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच गई. आईएमडीबी पर इसे 7.3 की रेटिंग मिली है. अगर आप थ्रिलर और एक्शन के शौकीन हैं, तो यह सीरीज आपको जरूर पसंद आएगी.
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।