बंगाली फिल्म ‘Pariah’ एक इमोशनल ड्रामा है, जिसका टैगलाइन है – ‘Every street dog has a name’ यानी हर गली के कुत्ते की भी एक पहचान होती है। इस फिल्म ने 9 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होकर अपने सबसे अलग और जुदा विषय और दिल छू लेने वाली कहानी के जरिए दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। अब थिएटर के बाद यह फिल्म ओटीटी की ओर बढ़ रही है, जिससे वे लोग भी इसे देख पाएंगे जो बड़े पर्दे पर इसे मिस कर गए थे।
थिएटर रन के बाद ‘Pariah’ अब ZEE5 पर 5 दिसंबर 2025 से स्ट्रीम होने जा रही है। सब्सक्राइब्ड यूजर्स इस तारीख से घर बैठे इस इमोशनल सफर का हिस्सा बन सकेंगे, जिसमें रिश्तों, लगाव और अकेलेपन की गहरी झलक देखने को मिलती है।
कहानी एक ऐसे अकेले व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे सड़कों पर भटकता हुआ एक नन्हा पिल्ला मिलता है। धीरे-धीरे वही पिल्ला उसकी ज़िंदगी का सहारा बन जाता है और दोनों के बीच एक मजबूत भावनात्मक रिश्ता बन जाता है। तभी अचानक पिल्ला गायब हो जाता है। उसकी खोज शुरू होती है और जैसे-जैसे वह आगे बढ़ता है, कहानी अलग अलग और अप्रत्याशित मोड़ लेती है। एक साधारण तलाश जल्द ही अंधेरे सच और खामोश संघर्षों से भरी एक गंभीर यात्रा बन जाती है।
फिल्म में विक्रम चटर्जी मुख्य भूमिका में हैं, जिनके साथ अंगना रॉय, श्रीलेखा मित्रा और अम्बरीश भट्टाचार्य जैसे कलाकार नजर आते हैं। सपोर्टिंग कास्ट में सौम्य मुखर्जी (एंटागोनिस्ट नंदा के रोल में), तापती मुंसी, लोकनाथ डे और देबाशीष रॉय शामिल हैं। फिल्म को तथागता मुखर्जी ने लिखा और डायरेक्ट किया है, जिन्होंने इस भावनात्मक कहानी को सादगी और गहराई के साथ पर्दे पर उतारा है।
थिएटर में रिलीज के बाद ‘Pariah’ को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और IMDb पर इसे 6.8/10 की रेटिंग हासिल हुई है। भावनाओं से भरी अपनी कहानी, दमदार अभिनय और अनोखे विषय की वजह से यह फिल्म अब ओटीटी पर भी दर्शकों का दिल छूने के लिए तैयार है।