पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में अपने प्रोडक्शन करियर की शुरुआत वेब सीरीज़ Perfect Family से की। यूट्यूब पर रिलीज़ होने के बावजूद इस शो ने दर्शकों का दिल जीता और चर्चा में आया। इसे लेकर सुर्खियां भी बड़ी तेजी से बढ़ती गई। गुलशन देवैया, गिरीजा ओक और नेहा धूपिया जैसे कलाकारों के साथ बनी इस वेब सीरीज के पहले दो एपिसोड फ्री में देखे जा सकते हैं, हालांकि बाकी एपिसोड देखने के लिए आपको पे-पर-व्यू से स्ट्रीम किए जा सकते हैं।
Perfect Family के पहले सीजन को मिले शानदार रिस्पॉन्स ने पंकज त्रिपाठी को दूसरा सीज़न बनाने के लिए प्रेरित किया है। पंकज ने कहा कि यह उनका डेब्यू प्रोडक्शन था और दर्शकों का प्यार इस कहानी को आगे बढ़ाने की वजह बना। सीज़न 2 के लिए कास्टिंग, स्क्रिप्ट और टाइमलाइन जनवरी 2026 तक फाइनल होने की उम्मीद है, जबकि शूटिंग मिड-2026 में शुरू हो सकती है।
यह साल पंकज त्रिपाठी के लिए इसलिए भी खास होने वाला है क्योंकि इसी दौरान वे फिर से ‘कालीन भैया’ बनकर Mirzapur: The Film में धमाकेदार वापसी करेंगे। इससे फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है।
Perfect Family को किसी OTT प्लेटफॉर्म के बजाय यूट्यूब पर रिलीज़ करने का फैसला भी दिलचस्प है। पंकज का कहना है कि ‘YouTube एक डेमोक्रेटिक प्लेटफॉर्म है’ और कहानियाँ सबकी होनी चाहिए। माना जा रहा है कि सीज़न 2 भी इसी मॉडल पर रिलीज़ किया जा सकता है।
शो की कहानी एक मॉडर्न परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। परिवार के सबसे छोटे सदस्य को पैनिक अटैक आने के बाद पूरा परिवार थेरेपी लेने का फैसला करता है। इसी सफर में रिश्तों की दरारें, दबे हुए सच और अनकही भावनाएँ सामने आती हैं, जो कहानी को बेहद रिलेटेबल और देखने लायक बना देते हैं।
Perfect Family को 27 नवंबर 2025 को JAR Series के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया था। शो की कास्ट में नेहा धूपिया, गुलशन देवैया, मनोज पाहवा, सीमा पाहवा और गिरीजा ओक गोडबोले आदि शामिल हैं, इन सभी ने इस सीरीज को ज्यादा प्रभावशाली बना दिया है।