Perfect Family का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो गया है और इसने दर्शकों को एक ऐसी दुनिया की झलक दिखाई है, जहां एक मिडिल क्लास परिवार मानसिक सेहत, खुद को नुकसान पहुंचाना और सामाजिक पाबंदी जैसी गहरी चुनौतियों से जूझता नज़र आता है. पंकज त्रिपाठी के डेब्यू प्रोडक्शन के रूप में पेश की जा रही इस सीरीज़ का निर्देशन सचिन पाठक ने किया है. इसमें नेहा धूपिया, गुलशन देवैया, गिरीजा ओक, मनोज पाहवा और सीमा पाहवा जैसे कलाकार शामिल हैं, जिनकी परफॉर्मेंस परिवारिक जीवन की भावनात्मक सच्चाइयों को बारीकी से सामने लाते हैं.
सीरीज़ में सीमा और मनोज पाहवा पति-पत्नी की भूमिका में एक जॉइंट फैमिली का हिस्सा बनकर दिखाई देते हैं. वहीं, नेहा धूपिया एक थेरेपिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं, जो इस परिवार के सदस्यों को उनके व्यक्तिगत संघर्षों के बीच राह दिखाती हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह हर किरदार अपने-अपने मानसिक संघर्षों से गुजरते हुए हमदर्दी, समझ और सहयोग के महत्व को समझना शुरू करता है. तनाव और टकराव वाले क्षणों के साथ-साथ उम्मीद और मजबूती की झलकियाँ भी देखने को मिलती हैं, जो यह दर्शाती हैं कि व्यक्तिगत उपचार और मजबूत पारिवारिक संबंधों के बीच एक संतुलन बनाए रखना कितना मुश्किल लेकिन जरूरी है.
यह कहानी संवेदनशीलता और गहराई के साथ उन मुद्दों को उठाती है जिन पर आम तौर पर भारतीय समाज में बात नहीं की जाती. ईमानदारी और सरलता से पेश की गई ये कहानियाँ हर किरदार की यात्रा को वास्तविक और जुड़ी हुई महसूस कराती हैं. ट्रेलर यह बताता है कि छोटे-छोटे समझदारी भरे कदम भी मानसिक स्वास्थ्य से जूझ रहे लोगों के जीवन में कितना बड़ा बदलाव ला सकते हैं.
X हैंडल पर पंकज त्रिपाठी ने ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, “Perfect Family देखें और अपनी राय दें.”
यह सीरीज़ अजय राय के नए ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘Jar Series’ पर स्ट्रीम होगी, जिसे ‘टब्बर’, ‘ग्रहण’ और ‘रंगबाज़’ जैसे सराहे गए प्रोजेक्ट्स के लिए जाना जाता है. परफेक्ट फैमिली 27 नवंबर को रिलीज़ होगी, जिसमें शुरुआती दो एपिसोड “वॉच-फर्स्ट” मॉडल के तहत मुफ्त में उपलब्ध रहेंगे, ताकि दर्शक कहानी की शुरुआत को बिना किसी लागत के समझ सकें.
मनोरंजन से बढ़कर, परफेक्ट फैमिली मानसिक स्वास्थ्य, पारिवारिक रिश्तों और करुणा की ताकत को दर्शाने वाली एक संवेदनशील प्रस्तुति है, जो मिडिल क्लास जीवन की भावनात्मक परतों को सच्चाई से उभारती है.
यह भी पढ़ें: Friday Releases: इस वीकेंड होगी एंटरटेनमेंट की भरमार! हिंदी और साउथ की ये नई फिल्में-सीरीज हो रहीं रिलीज़