Amazon Prime Video की सुपरहिट वेब सीरीज़ Panchayat ने गांव की सादगी और असली भावनाओं से दर्शकों को ऐसा जोड़ दिया कि अब हर कोई इसके अगले सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है। लेकिन अगर आप भी यह सोच रहे थे कि Panchayat Season 5 जल्द आने वाला है तो शायद आप गलत हो सकते हैं, असल में एक इस बात को थोड़ा अलग तरीके से बता रही है। शो के अहम किरदार ‘प्रह्लाद पांडे’ का रोल निभाने वाले फैसल मलिक ने कुछ समय पहले दिए एक इंटरव्यू में साफ कर दिया है कि सीज़न 5 का शूट अभी शुरू ही नहीं हुआ है। ऐसे में हो सकता है कि आने वाले समय में इसे लेकर एक बड़ा अपडेट आए। अभी के लिए इंटरनेट पर Panchayat Season 5 को लेकर यही सबसे नई खबर है।
फैसल ने खुलासा किया कि Panchayat Season 5 की स्क्रिप्ट अभी भी लिखी जा रही है, और असल शूट अगले साल से पहले शुरू होने की उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा, ‘टीम अभी भी स्क्रिप्ट पर काम कर रही है। फिलहाल तो कमरे के अंदर बैठकर तैयारियां चल रही हैं। शूटिंग में वक्त लगेगा, और फिर एडिटिंग व रिलीज़ में भी समय लगेगा।’
इस बयान से साफ है कि शो को तैयार होने में अभी 1 से 1.5 साल तक का समय लग सकता है। यानी Panchayat के फैंस को अभी पंचायत सीजन 5 का और ज्यादा इंतज़ार करना पड़ सकता है, ऐसे में हो सकता है कि यह शो 2026 के अंत तक आ जाए?
पंचायत की लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह इसका सीधा-सादा लेकिन गहराई भरा नैरेटिव है। इस शो में न तो किसी बड़े शहर की चकाचौंध है, न ओवरड्रामा, बस गांव की सच्ची ज़िंदगी, लोगों की छोटी-छोटी खुशियां, संघर्ष और रिश्तों की मिठास। यही असलियत दर्शकों के दिलों को छू जाती है। शो की सादगी में जो भावनात्मक जुड़ाव है, वही इसे हर उम्र के लोगों के लिए रिलेटेबल बनाता है।
पंचायत सीजन 4 ने कई यादगार मोड़ दिए। मंजू देवी चुनाव हार गईं और क्रांति देवी नई प्रधान बनीं। दूसरी ओर, सचिव जी (जितेंद्र कुमार) ने CAT परीक्षा पास कर ली, जो उनके किरदार की बड़ी उपलब्धि थी। इस एपिसोड ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या अब सचिव जी फुलेरा छोड़ देंगे या गांव के साथ उनका रिश्ता और गहरा होगा।
पंचायत सीजन 5 का टीज़र पहले ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। पोस्टर में दिखाई गई ‘लौकी’ एक प्रतीकात्मक इशारा है कि कहानी में कुछ बड़ा और भावनात्मक मोड़ आने वाला है। अब दर्शकों के मन में कई सवाल हैं, क्या सचिव जी और रिंकी का रिश्ता आगे बढ़ेगा? क्या क्रांति देवी अपने नए पद पर टिक पाएंगी? और क्या फुलेरा फिर से पहले जैसी एकजुटता दिखाएगा? इसके अलावा पंचायत सीजन 5 में क्या बनराकस की प्रधानी में बिनोद को उप-प्रधानी का बीड़ा मिलने वाला है? पंचायत सीजन 5 में दर्शकों को वही हल्की फुल्की, इमोशनल टच और गहराई भरे पल देखने को मिलेंगे, जिनकी वजह से पंचायत एक ‘फील-गुड’ शो बन गया है।
इस बार भी दर्शकों को वही पसंदीदा किरदार नज़र आएंगे: इसमें जितेंद्र कुमार (सचिव जी), नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, चंदन रॉय, फैसल मलिक, सान्विका आदि नजर आने वाले हैं। सीरीज़ का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय कर रहे हैं, जबकि कहानी की स्क्रिप्ट चंदन कुमार ने लिखी है।
पंचायत सीजन 5 को साल 2026 में Amazon Prime Video पर रिलीज़ किया जाएगा? उम्मीद है कि इस बार की कहानी पिछले सीजन से भी ज्यादा इमोशनल और सामाजिक सच्चाइयों से भरी होगी।