पंचायत सीजन 4 के प्रीमियर के कुछ महीनों बाद से ही दर्शक फुलेरा गांव की सादगी भरी दुनिया में आगे क्या होने वाला है, यह जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अपनी ज़मीन से जुड़ी कहानी, शानदार और पेट में दर्द कर देने वाली कॉमेडी और बेहतरीन ड्रामे के दम पर दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है, ऐसा भी कह सकते है की पंचायत अपने अलग अंदाज के कारण ही अपनी शुरुआत से आज तक दर्शकों के बीच चर्चा का विषय रही है।
पंचायत वेब सीरीज की कहानी ग्रामीण भारत की असली तस्वीर, छोटे-छोटे संघर्ष और रिश्तों की गर्माहट को गर्मजोशी से दिखाती है, इसी कारण हर आयुवर्ग का इंसान इस कहानी से कहीं न कहीं जुड़ जाता है। यही कारण है की पंचायत वेब सीरीज के नए अध्याय का सभी बेसब्री से इंतज़ार भी कर रहे हैं। हालांकि मेकर्स ने अभी तक पंचायत सीजन 5 की ऑफिशियल रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह तय माना जा रहा है कि नया सीजन साल 2026 में Amazon Prime Video पर ही स्ट्रीम हो सकता है। अब देखना है कि पंचायत सीजन 5 की रिलीज डेट यही रहती है या इसमें कोई चेंज होता है।
पंचायत सीजन 4 का अंत काफी अहम मोड़ पर हुआ था। गांव की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला, जब मंजू देवी चुनाव हार गईं और क्रांति देवी फुलेरा की नई प्रधान बन गईं। इस सत्ता परिवर्तन के बाद गांव में नई चुनौतियां, नए समीकरण और टकराव देखने को मिल सकते हैं, जो पंचायत सीजन 5 की कहानी की दिशा तय करेंगे। वहीं दूसरी ओर सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार के किरदार ने CAT परीक्षा पास करके अपनी ज़िंदगी का एक बड़ा लक्ष्य हासिल कर लिया है। अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या वह फुलेरा में ही रहेंगे या अपने करियर के सपनों को पूरा करने के लिए गांव छोड़ देंगे।
पंचायत सीजन 4 में सचिव जी और रिंकी के बीच बढ़ती नज़दीकियों ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया था। उनके रिश्ते के प्यारे और सादे पल कहानी में एक अलग ही मिठास घोलते हैं। आने वाले सीजन यानि पंचायत 5 में यह रिश्ता किस दिशा में आगे बढ़ेगा, इस पर भी सबकी नजरें टिकी हैं। एक सवाल यह भी यहाँ खड़ा हो रहा है कि क्या सचिव जी और रिंकी शादी के बंधन में बंध जाने वाले हैं। इसके अलावा एक अन्य सवाल यह खड़ा हो रहा है कि क्रांति देवी के प्रधान बनने के बाद उनके फैसले गांव वालों की ज़िंदगी को कैसे प्रभावित करेंगे, यह भी पंचायत सीजन 5 का एक अहम हिस्सा होगा।
कास्ट की बात करें तो पंचायत सीजन 5 में लगभग सभी पसंदीदा चेहरे लौटते नजर आएंगे। नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, चंदन रॉय, फैसल मलिक, संवीका और जितेंद्र कुमार एक बार फिर अपने-अपने किरदारों में दिखाई देंगे। आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि इस सीरीज़ की कहानी को दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने लिखा है, जबकि निर्देशन की जिम्मेदारी अक्षत विजयवर्गीय और दीपक कुमार मिश्रा ने संभाली है। दर्शक उम्मीद कर सकते हैं कि पंचायत सीजन 5 भी अपनी पहचान बनाए रखेगा, यानि एक बार फिर से आपको दमदार कॉमेडी, भावनात्मक पल और रोजमर्रा की ज़िंदगी से जुड़ी सच्ची कहानियां देखने को मिलेंगी।
अगर सीजन 4 की झलक पर नजर डालें, तो वहीं से सीजन 5 की नींव रखी जा चुकी है। नई प्रधान, सचिव जी का करियर टर्निंग पॉइंट और रिश्तों में आया बदलाव, ये सभी पहलू कहानी को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यही वजह है कि पंचायत सीजन 5 का इंतजार अब और भी ज्यादा खास हो गया है।