Amazon Prime Video की पॉपुलर वेब सीरीज़ पंचायत आज उन गिने-चुने शोज़ में शामिल हो चुकी है, जिन्हें दर्शक सिर्फ कहानी के लिए नहीं बल्कि सुकून और अपनापन महसूस करने के लिए भी देखते हैं. अपनी शांत रफ्तार, हल्के-फुल्के हास्य और ज़मीन से जुड़े किरदारों की वजह से पंचायत ने हर उम्र के दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है. बड़े ड्रामेटिक ट्विस्ट से दूर रहते हुए यह सीरीज़ गांव की रोज़मर्रा की ज़िंदगी में छिपी खूबसूरती को दिखाती है. चार सफल सीज़न के बाद अब फैंस बेसब्री से पंचायत सीज़न 5 का इंतज़ार कर रहे हैं. ऐसे में आइए अब तक सामने आई जानकारी जानते हैं.
सीज़न 4 के साथ फुलेरा गांव की कहानी में कई बड़े बदलाव आए. इस सीज़न का सबसे अहम मोड़ रहा प्रधान पद का चुनाव, जिसमें मंजू देवी को हार का सामना करना पड़ा और क्रांति देवी गांव की नई प्रधान बनीं. इस बदलाव के साथ ही गांव की राजनीति और सत्ता संतुलन पूरी तरह बदल गया. वहीं, सचिव जी का CAT परीक्षा पास करना भी सीज़न का एक बड़ा पड़ाव रहा, जिसने उनके भविष्य को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए. इसके अलावा दर्शकों को सचिव जी और रिंकी के बीच बढ़ती नज़दीकियां भी देखने को मिलीं, जिसने कहानी में एक रोमांटिक पहलू जोड़ा.
आने वाले सीज़न में कहानी का फोकस काफी हद तक सचिव जी के भविष्य के फैसलों पर रहने की उम्मीद है. CAT पास करने के बाद वह कौन सा रास्ता चुनते हैं, इसका असर सिर्फ उनकी ज़िंदगी पर ही नहीं बल्कि फुलेरा गांव के लोगों पर भी पड़ सकता है, जिनसे वह गहराई से जुड़ चुके हैं. वहीं, सचिव जी और रिंकी के रिश्ते में भी आगे गंभीर मोड़ आने की संभावना है, जो दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ सकता है. दूसरी ओर, नई प्रधान बनीं क्रांति देवी के नेतृत्व में गांव कैसे आगे बढ़ेगा और वह अपनी जिम्मेदारियों को किस अंदाज़ में निभाती हैं, यह भी सीज़न 5 की अहम कहानी का हिस्सा हो सकता है.
पंचायत सीज़न 5 के साल 2026 में Amazon Prime Video पर रिलीज़ होने की उम्मीद है. हालांकि मेकर्स ने अभी तक आधिकारिक रिलीज़ डेट का ऐलान नहीं किया है.
कास्ट की बात करें तो दर्शकों को एक बार फिर वही चहेरे देखने को मिल सकते हैं, जिनसे वे अब भावनात्मक रूप से जुड़ चुके हैं. इसमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, संविका, फैसल मलिक और चंदन रॉय जैसे कलाकारों के लौटने की पूरी संभावना है.
पंचायत का हर नया सीज़न दर्शकों के लिए सादगी और भावनाओं से भरी कहानी लेकर आता है, और अब सीज़न 5 से भी फैंस को कुछ ऐसी ही उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: Airtel के इन 5 प्लान्स में मिलता है भर-भरकर डेटा, ओटीटी बेनेफिट्स की भी लगी पड़ी है लाइन