5 best web series better than panchayat to watch before panchayat season 5 release with best imdb rating
Panchayat Season 4 की सफलता के बाद दर्शक एक बार फिर फुलेरा लौटने का इंतज़ार कर रहे हैं। इस शो की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसकी कहानी बेहद ही सरल है, इसमें बेहद हंसा देने वाली कॉमेडी देखने को मिलती है, इसके अलावा इस कहानी का एक एक सीन असली जैसा प्रतीत होता है, हर एक किरदार आपको अपना बेहद करीबी लगता है, क्योंकि सभी कहीं न कहीं इस माहौल को जी चुके हैं या जी रहे हैं। पंचायत वेब सीरीज में बड़े बड़े ट्विस्ट या बेमतलब का ड्रामा देखने को नहीं मिलता है बल्कि इस कहानी के हर सीजन और हर एक एपिसोड में रोज़मर्रा घटने वाली की छोटी-छोटी घटनाएँ, दोस्ती, एक दूसरे के लिए कुछ अलग सी भावनाएँ और गांव की सादगी ज्यादा नजर आती है। यही कारण है कि लोग इस शो को अपने घर जैसा महसूस करते हैं, इसी कारण यह शो जैसे ही अपने नए सीजन के साथ वापसी करता है, वैसे ही सभी दर्शक फुलेरा वासियों से जुड़ जाते हैं। इसी के चलते पंचायत वेब सीरीज का हर सीजन पहले वाले से ज्यादा कामयाब होता जा रहा है, ऐसा ही कुछ पंचायत सीजन 5 को लेकर भी देखा जा रहा है।
पंचायत वेब सीरीज इसलिए सीजन दर सीजन खास और मजबूत बनती जा रही है, क्योंकि इस कहानी में भारत के ग्रामीण जीवन को ईमानदारी से दिखाया गया है। गांव की छोटी समस्याएँ हों, लोगों के रिश्ते हों या उनकी सोच, सब कुछ बहुत ही सच्चाई के साथ दिखाया गया है। बिना किसी ग्लैमर के सिर्फ साफ-सुथरी कहानी और मासूमियत से शो हर किसी का दिल जीतने के साथ ही आकर्षण का केंद्र भी बनता जा रहा है।
पंचायत सीजन 4 के एंड तक आते आते कुछ बदलाव फुलेरा में हो चुके हैं, जैसे अब मंजु देवी के स्थान पर फुलेरा की नई प्रधान क्रांति देवी यानि बनराकस की महरारू बन चुकी हैं। इस बदलाव के बाद गांव में नए नियम, नए विवाद और नई उलझनें देखने को मिलेंगी। क्रांति देवी गांव को कैसे चलाती हैं, यह आगे की कहानी का सबसे बड़ा मुद्दा होने वाला है। दूसरी ओर सचिव जी ने CAT परीक्षा पास करके जिंदगी में एक नया और अहम मुकाम हासिल कर लिया है। अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या वे ग्राम फुलेरा में ही रहेंगे और रिंकी के साथ शादी करने पर विचार करेंगे या अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में काम करना शुरू करेंगे। इसके अलावा यह भी देखना होगा कि जो भी निर्णय सचिव लेते हैं, उसका असर रिंकी की जिंदगी पर कैसे और कितना होता है।
जहाँ तक पंचायत सीजन 5 की बात है, माना जा रहा है कि नई कहानी सचिव जी के फैसलों पर ज्यादा केंद्रित होगी। क्या वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए आगे बढ़ने वाले हैं, या फुलेरा में ही रुकने वाले हैं और अपनी सचिव जी वाली नौकरी को लेकर नई प्रधान के साथ काम करने वाले हैं। इसके अलावा क्रांति देवी की प्रधानी में गांव में क्या बदलाव होंगे। यह सब नए पंचायत सीजन 5 में देखने लायक मुद्दे होने वाले हैं।
Panchayat Season 5 साल 2026 में Amazon Prime Video पर रिलीज़ होने की उम्मीद है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पंचायत के नए सीजन में भी हमें कुछ पुराने चेहरे देखने को मिल सकते हैं। पंचायत सीजन 5 की स्टार कास्ट में जीतेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, सांविका, फैसल मलिक और चंदन रॉय एक बार फिर से अपनी अदाकारी का जोहर दिखाते नजर आने वाले हैं।
अगर आप पंचायत सीजन 5 का इंतजार कर रहे हैं और कुछ अन्य हल्की-फुल्की कॉमेडी वाली वेब सीरीज देख सकते हैं, हमने आपके लिए सबसे दमदार 3 वेब सीरीज की एक लिस्ट तैयार की है, जो आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए। पहले नंबर पर Gullak वेब सीरीज आती है, जो SonyLIV पर देखने के लिए उपलब्ध है। इस कहानी के भी चार सीजन आ चुके हैं और सीजन 5 की तैयारी चल रही है, यह कहानी मिश्रा परिवार की प्यारी-सी जिंदगी को बहुत ही मजेदार अंदाज में दिखाती है। आपको इस वेब सीरीज को जरूर देखना चाहिए, यह आपको आपका बचपन याद दिला देने वाली है।
दूसरे नंबर पर Maamla Legal Hai वेब सीरीज आती है। इसे अगर आप देखना चाहते हैं तो यह Netflix पर देखने के लिए उपलब्ध है, आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यह एक जोरदार कॉमेडी से भरी कोर्टरूम ड्रामा है, कहानी में छोटे केसों और अलग-अलग तरह के वकीलों की मजेदार दुनिया दिखाती है। यह शो भी आपको इस वीकेंड अपनी लिस्ट में जरूर रखना चाहिए, इसे देखकर आपकी हंसी रुकने वाली नहीं है।
तीसरे नंबर पर, पंचायत के सचिव जी को एक अलग ही किरदार में दिखाने वाली Kota Factory आती है। अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो यह आपको Netflix पर देखने के लिए मिल जाने वाली है। इस कहानी में आप IIT की तैयारी करने वाले छात्रों की जिंदगी देख सकते हैं, इसके अलावा उनके हंसी-मजाक, भावनाओं और संघर्ष आदि को भी करीब से महसूस कर सकते हैं। ये तीनों सीरीज़ पंचायत सीजन 5 के आपके इंतज़ार को और भी ज्यादा मजेदार बना देने वाली हैं। इस वीक आपको इन सभी वेब सीरीज को जरूर देख लेना चाहिए।