Panchayat Season 5 Release Timeline full details
क्राइम-ड्रामा और हाई-ऑक्टेन एक्शन से अलग हल्के-फुल्के ह्यूमर और गांव की राजनीति की नोक-झोंक से भरी पंचायत हमेशा से ही दर्शकों की पसंदीदा वेब सीरीज़ रही है. अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई इस सीरीज़ ने कुछ ही समय में दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली. अब तक आए इसके चारों सीज़न लगातार सुपरहिट साबित हुए हैं और अब सभी की निगाहें इसके अगले चैप्टर यानी पंचायत सीज़न 5 पर टिकी हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंचायत सीज़न 5 की रिलीज़ डेट 2026 के शुरुआती महीनों में तय मानी जा रही है. हर सीज़न की तरह यह भी अमेज़न प्राइम वीडियो पर ही स्ट्रीम किया जाएगा. 9 की IMDb रेटिंग वाले इस शो की ज़बरदस्त लोकप्रियता को देखते हुए दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि अगली बार पंचायत सचिवालय और फुलेरा गांव में क्या नया धमाल मचने वाला है.
सीज़न 4 के अंत ने दर्शकों को काफी इमोशनल और उत्सुक कर दिया था. सचिव जी (जितेंद्र कुमार) अपने करियर और फुलेरा गांव की जिम्मेदारियों के बीच एक बार फिर उलझते हुए दिखे. वहीं, मंजू देवी (नीना गुप्ता) और प्रधान जी (रघुबीर यादव) की राजनीति भी लगातार नई दिशा पकड़ती जा रही है. आने वाले सीज़न में यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रधान जी को अभिषेक और रिंकी के बारे में पता चलने पर क्या होगा.
सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि क्या सचिव जी आखिरकार अपने करियर के सपनों के लिए गांव छोड़ देंगे या फिर गांव और वहां के लोगों से उनका जुड़ाव उन्हें रोक लेगा. इसके अलावा गांव की राजनीति, पंचायत के फैसलों और गांव के अंदरूनी रिश्तों में कई नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.
चौथे सीज़न की तरह पांचवें में भी पुराने चेहरे वापसी करेंगे. इनमें जितेंद्र कुमार (अभिषेक त्रिपाठी), नीना गुप्ता (मंजू देवी), रघुबीर यादव (प्रधान जी), चंदन रॉय (विकास), फैज़ल मलिक (प्रह्लाद पांडे) और दुर्गेश कुमार (भूषण) जैसे अहम किरदार शामिल हैं. उम्मीद है कि इस बार भी कुछ नए चेहरे कहानी में ताजगी और नया मोड़ ला सकते हैं.