अगर आप ‘पंचायत’ वेब सीरीज के दीवाने हैं, तो यह आपके लिए खुशियों वाली खबर है कि Amazon Prime Video ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि ‘पंचायत’ सीजन 5 जल्दी ही 2026 में रिलीज़ होगा। छोटे-से गाँव फुलेरा की यह कहानी, जिसमें सादगी, अपनापन और गाँव की हल्की-फुल्की मस्ती शामिल है, दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ती रही है। TVF के इस शो ने चार सीजन में हर बार अपनी अलग ही पहचान बनाई है, और इसके हर एपिसोड में गंभीरता के साथ-साथ ह्यूमर का बेहतरीन तड़का देखने को मिलता है।
सीजन 4 में हम देख चुके हैं कि बनराकस अब गाँव का प्रधान बन चुका है और कहानी में राजनीतिक गुंजाइशें, रिश्तों की जटिलताएँ और नए संघर्ष सामने आ चुके हैं। अब देखना है कि आखिर सचिव जी के साथ रिंकी का रिश्ते क्या मोड़ लेता है, प्रहलाद चा राजनीति में एंट्री करके क्या MLA बन जायेंगे? और बनराकस व पुराने प्रधान के बीच खटपट एक नई ही कहानी को गढ़ेगी! यह तो पंचायत सीजन 5 में ही देखने को मिलने वाला है, इसके अलावा यह सब काफी दिलचस्प भी होने वाला है।
हाल के समय में मध्य प्रदेश के महोड़िया गाँव, जो फुलेरा की असली झलक पेश करता है, से मिली खबरों के मुताबिक, ‘पंचायत’ सीजन 5 की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। यूट्यूब पर आई खबरों में भी कहा गया है कि नई कास्टिंग, कहानी और नए ट्विस्ट के साथ यह सीजन 2026 में दर्शकों के सामने आएगा। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी नहीं दी थी, लेकिन अब इन दोनों ही YouTube Videos की बात सच होती नजर आ रही है।
असल में, अब आधिकारिक तौर पर सामने आ चुका है कि 2026 में Panchayat Season 5 को रिलीज़ किया जाने वाला है, ऐसे में Panchayat Season 4 को अगर जून 2025 में रिलीज़ किया गया था, तो दूसरी वीडियो की बात भी सच होती लग रही है कि June 2026 तक पंचायत सीजन 5 को रिलीज़ किया जा सकता है, या किसी इसी समय पंचायत सीजन 5 की रिलीज़ डेट भी हो सकती है. स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म तो जाहिर तौर पर Amazon Prime Video होने वाली है।
“Hi 5! फुलेरा वापस आने की तैयारी शुरू कर लीजिए #PanchayatOnPrime, नया सीजन जल्द आ रहा है।”
Prime Video इंडिया के डायरेक्टर और कंटेंट लाइसेंसिंग विभाग के हेड मनिष मेघानी ने भी पंचायत सीजन 5 के रिलीज़ की पुष्टि करते हुए कहा, “हम फुलेरा और इसके प्यारे किरदारों के सफर को जारी रखने के लिए उत्सुक हैं।”
पंचायत सीजन 5 में आपको कई पसंदीदा चेहरे फिर से देखने को मिलने वाले हैं। इस बार भी जितेंद्र कुमार सचिव जी के किरदार में होंगे, नीना गुप्ता, मंजू देवी के रूप में ही नजर आने वाली हैं, हालाँकि इस बार यह पंचायत की प्रधान नहीं होंगी। इसके अलावा रघुवीर यादव, चंदन रॉय, फैजल मलिक और संविका भी सीरीज के महत्वपूर्ण हिस्से होंगे।
इस सीरीज को दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने मिलकर बनाया है, वहीं चंदन कुमार ने ही इसका स्क्रिप्ट भी लिखा है। निर्देशन की जिम्मेदारी अक्षत विजयवर्गीय और दीपक कुमार मिश्रा ने संभाली है। पिछले सीजन यानी पंचायत सीजन 4 की तरह इस बार भी पंचायत का सफर अपने किरदारों, गांव की सादगी और ह्यूमर के साथ दिल को छू जाएगा।
तो अगर आप भी ‘पंचायत’ जैसी दिल को छू जाने वाली वेब सीरीज की अगली कड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो थोड़ा और धैर्य रखें, क्योंकि फुलेरा की गलियों से जल्द ही एक नई और ताज़ा कहानी आवाज़ लगाते हुए आपके सामने आ रही है। पंचायत सीजन 5 जल्द ही आपको गुदगुदाने के लिए तैयार है!