Panchayat Web Series कर सीजन और हर एपिसोड फ़ुलेरा पर ही आधारित है, यह एक छोटा, सादा सा गाँव है, जिसकी सादगी और अपनापन दर्शकों के दिलों में घर कर गया है। Panchayat Season 4 की भावुक और अलग अलग घटनाओं से भरे अंत ने अब Panchayat Season 5 को लेकर दर्शकों के उत्साह को चरम पर पहुंचा दिया है। हालांकि, जैसे ही इस बात की घोषणा हुई कि Panchayat Season 5 पर काम शुरू कर दिया गया है, तो दर्शकों का यही उत्साह सातवें आसमान पर था। यह शो हमेशा से अपनी सीधी सादी सी कहानी, हल्की-फुल्की कॉमेडी और ग्रामीण भारत की असलियत दिखाने के लिए जाना जाता है। यही वजह है कि यह ओटीटी पर सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली सीरीज में शामिल है।
Panchayat Season 4 में फ़ुलेरा की राजनीति में बड़ा मोड़ आया। मंजू देवी ग्राम पंचायत का चुनाव हार गईं, और अब गाँव की सत्ता Kranti Devi के हाथ में है, यह बनराकस की पत्नी हैं। (इनका मंदिर के बाहर से चप्पल चोरी हो जाने वाला सीन सभी के दिलों पर आज भी राज करता है) यह बदलाव आने वाले सीजन यानि Panchayat Season 5 में नए संघर्ष, नए समीकरण और नई राजनीति को जन्म देगा। गाँव की छोटी–छोटी समस्याएँ अब नई शैली में सुलझने वाली हैं, इसका मतलब है कि नए सीजन में जनता का रवैया भी पूरी तरह से बदलने वाला है।
दूसरी तरफ़, Sachiv Ji यानी Jitendra Kumar ने CAT परीक्षा पास कर ली है, जो कहानी को एक नया दोराहा/मोड़ डे रही है। उनकी सफलता के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है, क्या वे इस इस सफलता के साथ फ़ुलेरा को छोड़ देंगे? या फिर गाँव की ज़िम्मेदारियों, Rinki के साथ बढ़ते रिश्ते और पंचायत टीम की दोस्ती उन्हें यहीं रुकने पर मजबूर करेगी? नए सीजन में इस बारे में भी डिटेल्स में दिखाया जा सकता है। आइए जानते है कि आगे पंचायत सीजन 5 की कहानी में क्या हो सकता है।
Panchayat Season 4 में Rinki और Sachiv Ji की नज़दीकियाँ काफी बढ़ चुकी थी, और दर्शक अब उनकी कहानी को आगे बढ़ते देखना चाहते हैं? Panchayat Season 5 में इस रिश्ते में क्या नया मोड़ आएगा, यह देखना बेहद ज्यादा दिलचस्प होने वाला है, इसी कारण ऐसा कहा जा रहा है कि इस कहानी में कई Shcking Twists आने वाले हैं।
एक ओर Kranti Devi नई फुलेरा की नई प्रधान के रूप में गाँव चलाने की कोशिश करेगी, वहीं दूसरी ओर Sachiv Ji अपने करियर और दिल के बीच फ़ैसला लेने की स्थिति में नज़र आएँगे। यह सीजन उनके जीवन के सबसे अहम फैसलों में से एक को दिखाएगा। इसी कारण पंचायत सीजन 5 को नए नए ट्विस्टस से भरा पाया जा रहा है।
Amazon Prime Video ने Panchayat Season 5 को 2026 में रिलीज़ करने की पुष्टि कर दी है। Jitendra Kumar, Neena Gupta, Raghubir Yadav, Sanvikaa, Faisal Malik और Chandan Roy अपनी-अपनी भूमिकाओं में वापसी करेंगे। शो का अंदाज़ वही रहेगा। Panchayat ने यह साबित किया है कि एक कहानी को ज़ोर-शोर से नहीं, बल्कि दिल से सुनाने की ज़रूरत होती है। Panchayat Season 5 में फ़ुलेरा की हलचल, कॉमेडी और रिश्तों का रंग एक बार फिर दर्शकों को जोड़कर रखेगा।
यह भी पढ़ें: Mirzapur के मुन्ना भैया बने बने पुलिस वाले! ये गजब की सस्पेंस थ्रिलर लूट रही महफ़िल.. इस दिन है OTT Premier