Panchayat
फुलेरा गांव में राजनीति का तापमान एक बार फिर चढ़ने वाला है! Panchayat Season 5 को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा चल रही है और फैंस के मन में सिर्फ एक ही सवाल घूम रहा है, अगर बनराकस प्रधान बने, तो क्या बिनोद उप-प्रधान बनकर फुलेरा की सत्ता में नई हलचल मचाएंगे?
Prime Video की सुपरहिट वेब सीरीज़ Panchayat सादगी, भावनाओं और गांव की ज़मीनी सच्चाइयों को जिस अंदाज़ में दिखाती है, उसी वजह से यह शो हर उम्र के दर्शकों का फेवरेट बन चुका है। अब चौथे सीज़न के बाद, कहानी वहां आ खड़ी हुई है जहां राजनीति, रिश्ते और सपनों की टकराहट और भी दिलचस्प होने वाली है।
शो में ‘प्रह्लाद पांडे’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता फैसल मलिक ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक अहम खुलासा किया है। उन्होंने साफ कहा कि, ‘Panchayat Season 5 की स्क्रिप्ट अभी लिखी जा रही है। शूटिंग फिलहाल शुरू नहीं हुई है और इसमें अभी काफी वक्त लग सकता है।’
इस बयान से यह तय माना जा रहा है कि पंचायत सीजन 5 की शूटिंग 2026 से पहले शुरू होने की उम्मीद नहीं है, और पोस्ट-प्रोडक्शन के बाद शो के रिलीज़ होने में भी अच्छा खासा समय लग सकता है।
इंडस्ट्री सूत्रों की मानें तो Panchayat Season 5, 2026 के अंत तक रिलीज़ हो सकता है, हालांकि मेकर्स की ओर से आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन मौजूदा अपडेट के आधार पर फैंस को अभी थोड़ा और सब्र रखने की जरूरत पड़ेगी।
Panchayat की सफलता का सबसे बड़ा राज़, इसकी सादगी है।
किरदारों के बीच रिश्ते, छोटी-छोटी खुशियां, संघर्ष और मानवीय भावनाएं, यही इस शो की आत्मा हैं। यही कारण है कि दर्शक हर सीजन को अपनी कहानी मान लेते हैं।
सीज़न 4 का क्लाइमैक्स कहानी को पूरी तरह नए मोड़ पर छोड़ गया।
अब सबसे बड़ा सवाल यही है:
टीज़र और पोस्टर में दिखाई गई ‘लौकी’ ने फैंस को कयास लगाने पर मजबूर कर दिया है कि आगे कहानी भावनात्मक रूप से और गहरी होगी।
Season 5 को लेकर चर्चाएं ये कहती हैं:
और सबसे बड़ा सवाल-
नए सीजन में फिर नजर आएंगे आपके पसंदीदा चेहरे:
Streaming Platform:Amazon Prime Video
Panchayat Season 5 सिर्फ एक वेब सीरीज़ नहीं है, ये गांव की राजनीति, रिश्तों और सपनों की सबसे दिल छू लेने वाली लड़ाई है।
अब बस एक सवाल बाकी है:
जवाब मिलेगा… सीजन 5 में!
यह भी पढ़ें: Aashram 4 में बाबा निराला की सबसे खतरनाक चाल! जेल से होगी वापसी! ये है सबसे बड़ा ट्विस्ट