Panchayat Season 5 में फिर बजेगा बनराकस का डंका, रिलीज टाइमलाइन से लेकर स्ट्रीमिंग की सम्पूर्ण डिटेल्स

Updated on 04-Nov-2025

दिल को छू लेने वाली और हंसी से भरपूर सीरीज़ ‘Panchayat’ का चौथा सीज़न 24 जून को रिलीज़ हुआ था, जिसने दर्शकों के दिलों में फिर से फुलेरा गांव की यादें ताज़ा कर दीं. अब इस शो के फैन्स के लिए खुशखबरी है. अमेज़न प्राइम वीडियो ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि ‘पंचायत सीज़न 5’ पर काम शुरू हो चुका है. नया सीज़न उसी सादगी और भावनात्मक जुड़ाव के साथ आगे बढ़ेगा, जिसने इस शो को हर वर्ग के दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनाया है.

क्यों है ‘Panchayat’ इतनी खास

‘पंचायत’ की सबसे बड़ी खूबी इसकी सच्ची और जमीन से जुड़ी कहानी है. यह सीरीज़ बिना किसी ओवरड्रामैटिक ट्विस्ट या दिखावे के, गांव की असल जिंदगी के छोटे-छोटे सुख-दुख, रिश्तों और मानवीय संवेदनाओं को बड़ी खूबसूरती से पेश करती है. इसकी सादगी भरी हंसी और अपनापन दर्शकों को बार-बार यह याद दिलाते हैं कि सादगी में ही जिंदगी की असली खूबसूरती छिपी है.

सीज़न 4 में क्या हुआ

‘पंचायत सीज़न 4’ का अंत इमोशनल और ड्रामैटिक दोनों ही रहा. फुलेरा की राजनीति में बड़ा बदलाव आया जब मंजू देवी चुनाव हार गईं और क्रांति देवी ने नए प्रधान के रूप में पदभार संभाला. इस बदलाव के साथ गांव में नई चुनौतियों और समीकरणों की शुरुआत हुई है. वहीं, सचिव जी (जितेंद्र कुमार) ने CAT परीक्षा पास कर एक बड़ी व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल की, जिससे उनके भविष्य की दिशा बदल सकती है.

यह भी पढ़ें: इन वेब सीरीज का क्लाइमैक्स उड़ा देता है नींद, एंड तक नहीं खुलता एक भी राज, IMDb रेटिंग देख हो जाएंगे फैन

सीज़न 5 में क्या होगा

अब ‘पंचायत सीज़न 5’ में कहानी यहीं से आगे बढ़ेगी. दर्शकों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या सचिव जी फुलेरा में रहकर सेवा जारी रखेंगे या फिर अपने सपनों को पूरा करने के लिए गांव छोड़ देंगे. इसके साथ ही, रिंकी और सचिव जी की बढ़ती नज़दीकियां भी सीज़न 5 का अहम हिस्सा रहेंगी. वहीं, क्रांति देवी के नेतृत्व में गांव की नई राजनीति और उनके फैसलों का असर फुलेरा के लोगों पर कैसे पड़ेगा, यह देखना दिलचस्प होगा.

पंचायत सीज़न 5 की रिलीज़ डिटेल्स

‘पंचायत सीज़न 5’ साल 2026 में रिलीज़ होने की उम्मीद है. पहले की तरह यह सीरीज़ भी अमेज़न प्राइम वीडियो पर ही स्ट्रीम होगी.

कास्ट और टीम

सीरीज़ में वही पसंदीदा कलाकार फिर से नजर आएंगे जो पहले थे. जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, सान्विका, फैसल मलिक और चंदन रॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं. शो का निर्माण दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने किया है, जबकि निर्देशन की जिम्मेदारी अक्षत विजयवर्गीय और दीपक कुमार मिश्रा ने संभाली है.

यह भी पढ़ें: गुल्लक-पंचायत भी लगने लगेंगे फीके, इस कॉमेडी सीरीज को देख पूरा परिवार पेट पकड़कर हंसेगा, 9 है IMDb रेटिंग

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :