Panchayat Season 5 में दिखेगी बनराकस की प्रधानी, देखें रिलीज़ टाइमलाइन, कास्ट, प्लॉट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Updated on 25-Nov-2025

Panchayat वेब सीरीज एक बार फिर दर्शकों को फुलेरा की दुनिया में ले जाने के लिए तैयार है. मेकर्स ने पुष्टि की है कि शो का पांचवा सीज़न प्रोडक्शन में है. सिंपल कहानी, गांव की असली झलक और दिल छू लेने वाली भावनाओं के कारण इस सीरीज ने देशभर में बड़ी फैन फॉलोइंग बनाई है. सीज़न 4 की सफलता के बाद दर्शक यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आगे कहानी किस दिशा में बढ़ेगी. सीज़न 5 की रिलीज़ साल 2026 के लिए तय की गई है और इसे केवल Amazon Prime Video पर स्ट्रीम किया जाएगा. खास बात यह है कि मुख्य कलाकारों की वापसी के चलते शो का वातावरण और कहानी कहने का स्टाइल पहले जैसा ही महसूस होगा.

Panchayat Season 5 की रिलीज़ टाइमलाइन

मेकर्स ने बताया है कि पंचायत सीज़न 5 साल 2026 में रिलीज़ होगा. भले ही अभी तक सटीक तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन इस घोषणा से ही प्रशंसकों में उत्साह बढ़ गया है. यह सीरीज पहले की तरह सिर्फ़ Amazon Prime Video पर ही उपलब्ध होगी. शुरुआत से ही यह प्लेटफॉर्म शो का घर रहा है और अब कहानी अपने पांचवें चैप्टर में एंट्री कर रही है. जैसे-जैसे शूटिंग आगे बढ़ेगी और पोस्ट-प्रोडक्शन शुरू होगा, रिलीज़ टाइमलाइन और स्पष्ट हो सकती है. फिलहाल इतना तय है कि नया सीज़न बन रहा है.

Panchayat Season 5 की कास्ट

नए सीज़न में वही कलाकार दिखाई देंगे जिन्होंने शो की भावनात्मक नींव मजबूत की है. जितेंद्र कुमार एक बार फिर अभिषेक त्रिपाठी की भूमिका निभाएंगे. नीना गुप्ता एक बार फिर मंजू देवी के किरदार में वापसी करेंगी, जबकि रघुबीर यादव ब्रिज भूषण दुबे की भूमिका में दर्शकों को गांव की राजनीति का स्वाद चखाते रहेंगे. सांविका, रिंकी के किरदार में फिर नज़र आएंगी, वहीं फैजल मलिक (प्रह्लाद) और चंदन रॉय (विकास) भी अपनी भूमिकाओं को दोहराते हुए दिखेंगे.

सीरीज को पहले की तरह दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार लिख रहे हैं. निर्देशन की ज़िम्मेदारी मिश्रा निभाएंगे और उनके साथ अक्षत विजयवर्गीय भी जुड़ेंगे, जिससे शो का वही देसी, भावनात्मक और सिंपल अंदाज़ बरकरार रहेगा.

Panchayat Season 5: कहानी क्या होगी?

सीज़न 5 की कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी जहां सीज़न 4 खत्म हुआ था. गांव की सत्ता में हुए बदलाव, जहां अब क्रांति देवी प्रधान बन चुकी हैं, कहानी में नए मोड़ लेकर आएंगे. साथ ही अभिषेक त्रिपाठी का भविष्य इस बार बड़ा मुद्दा होगा क्योंकि उन्होंने CAT परीक्षा पास कर ली है. अब सवाल यह है कि क्या वे फुलेरा में रहेंगे या अपने करियर की नई राह चुनेंगे.

अभिषेक और रिंकू की नज़दीकियों की झलक दर्शक पहले ही देख चुके हैं, इसलिए इस रिश्ते की दिशा भी इस बार खास दिलचस्प रहने वाली है. गांव की राजनीति, छोटे-छोटे संघर्ष और मानवीय भावनाओं के बीच पनपती कहानियां इस सीज़न में भी दर्शकों को वही अपनापन और मुस्कुराहट देंगी जिसके लिए पंचायत जानी जाती है.

यह भी पढ़ें: Mirzapur Season 4 में फिर मचने वाला है तहलका, जानिए रिलीज़ टाइमलाइन, कहानी, कास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :