साल 2026 सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म्स के लिए भी बेहद खास रहने वाला है। इस साल कई मेगा बजट वेब सीरीज़, दमदार सीक्वल और बिल्कुल नई थ्रिलर कहानियों का मिश्रण देखने मो मिलने वाला है। जहां कुछ लोकप्रिय सीरीज़ अपने अगले सीजन के साथ वापसी करेंगी, वहीं कई नई कहानियां सस्पेंस, राजनीति, क्राइम और इमोशन्स के साथ दर्शकों को अपने साथ दौड़ने आ रही हैं। आइए जानते हैं उन बड़ी OTT सीरीज़ के बारे में, जो 2026 में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली हैं।
संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज़ हीरामंडी ने रिलीज़ के साथ ही OTT पर तहलका मचा दिया था। विवादों के बावजूद यह सीरीज़ नेटफ्लिक्स की टॉप रैंकिंग में काफी समय तक बनी रही। अब 2026 में इसके दूसरे पार्ट हीरामंडी 2 के आने की पूरी उम्मीद है। सीरीज़ की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है, हालांकि रिलीज़ डेट को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है। माना जा रहा है कि इस बार भी सोनाक्षी सिन्हा और अदिति राव हैदरी जैसे बड़े चेहरे इस कहानी का हिस्सा हो सकती हैं।
ग्रामीण भारत की सादगी को पर्दे पर उतारने वाली पंचायत सीरीज़ का पांचवां सीजन 2026 का सबसे खास रिलीज हो सकता है। साल 2020 में शुरू हुई इस सीरीज़ ने हर सीजन के साथ दर्शकों का दिल जीता है। शूटिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन रिलीज़ डेट पर अभी भी मेकर्स ने चुप्पी साध रखी है। जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव एक बार फिर अपने चर्चित किरदारों में नजर आएंगे।
मिडिल क्लास परिवार की छोटी-छोटी खुशियों और परेशानियों को बेहद खूबसूरती से दिखाने वाली गुल्लक का पांचवां सीजन भी 2026 में आने की उम्मीद है। संतोष और शांति मिश्रा के परिवार की कहानी एक बार फिर दर्शकों को हंसाने और भावुक करने के लिए तैयार है। यह सीरीज़ अपनी सादगी और रिलेटेबल कंटेंट की वजह से खास पहचान बना चुकी है।
जुए और अंडरवर्ल्ड की पृष्ठभूमि पर बनी वेब सीरीज़ मटका किंग भी 2026 में OTT पर दस्तक दे सकती है। इस सीरीज़ में विजय वर्मा, कृतिका कामरा और साईं ताम्हणकर अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। माना जा रहा है कि यह सीरीज़ Amazon Prime Video पर रिलीज होगी और इसकी कहानी सत्ता, लालच और जोखिम से भरी होगी।
इमरान हाशमी की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज़ तस्करी: द स्मगलर्स वेब भी 2026 की शुरुआत में रिलीज़ के लिए तैयार है। इस सीरीज़ में इमरान एक कस्टम ऑफिसर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। उनका लुक पहले ही सामने आ चुका है और सीरीज़ को 14 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किए जाने की उम्मीद है।
2026 की सबसे गंभीर और इमोशनल वेब सीरीज़ में से एक होगी ऑपरेशन सफेद सागर। यह सीरीज़ 1999 की कारगिल वॉर से प्रेरित है और इसमें दिखाया जाएगा कि दुश्मनों से लड़ते वक्त एक सैनिक को मानसिक और शारीरिक तौर पर किन हालातों से गुजरना पड़ता है। यह वॉर ड्रामा सीरीज़ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।