IMDb ने 2025 की अपनी सबसे पॉपुलर भारतीय वेब सीरीज की लिस्ट को शेयर कर दिया है, और इस साल दर्शकों की पसंद काफी स्पष्ट रही, इस लिस्ट में देखने में आ रहा है कि क्राइम थ्रिलर का बोलबाला रहा है। दुनिया भर के 250 मिलियन मंथली विज़िटर्स के पेज व्यूज़ पर आधारित इस रैंकिंग में जनवरी से नवंबर 2025 के बीच रिलीज हुई उन सीरीज को शामिल किया गया है जिनकी रेटिंग 6 या उससे ज्यादा रही है। Netflix, Prime Video और JioHotstar की वेब सीरीज आदि ने लिस्ट पर दबदबा बनाए रखा, जबकि सैटायर, हॉरर, एस्पियोज़ और लिगल ड्रामा जैसे जॉनर भी अपनी मजबूत मौजूदगी दिखाते हुए नजर आए। आइए जानते हैं इस साल IMDb पर सबसे ज्यादा देखी गई टॉप सीरीज कौन सी है, जिन्होंने 2025 में भारतीय कंटेंट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।
आर्यन खान द्वारा निर्देशित यह डार्क सटायर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पर्दे के पीछे की दुनिया को तीखे अंदाज़ में पेश करती है। महत्वाकांक्षा, विश्वासघात और सर्वाइवल की कहानी के साथ यह सीरीज तेजी से ग्लोबल सेंसेशन बन गई है। न्यूकमर्स और इंडस्ट्री दिग्गजों की संयुक्त कास्ट और Khan के निर्देशन ने इसे 2025 की सबसे ज्यादा चर्चित भारतीय सीरीज बना दिया है।
विक्रमादित्य मोटवाने की इस ड्रामा में जेल के भीतर फैले भ्रष्टाचार, हिंसा और इंसानी संघर्ष की एक दमदार कहानी देखने को मिलती है। इमोशनल डेप्थ और सस्पेंस को साथ लेकर चलने वाली यह सीरीज अपने इंटेंस परफॉर्मेंसेज़ की वजह से IMDb लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही।
इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी के नए संघर्ष, और भारतीय क्राइम अंडरवर्ल्ड की और गहराई में उतरती कहानी ने पाताल लोक को फिर चर्चाओं में ला दिया। यह सीजन ज्यादा डार्क, ज्यादा डीप और ज्यादा मोरल कॉन्फ्लिक्ट्स से भरा है, और दर्शकों ने इसे खूब सराहा भी है।
फुलेरा गांव में अभिषेक की नौकरी, राजनीति और भावनात्मक यात्रा का नया अध्याय भी दर्शकों के दिल में जगह बनाने में सफल रहा। दिल छू लेने वाली सादगी, ह्यूमर और शानदार लेखन ने इसे IMDb की टॉप सीरीज में चौथे स्थान पर जगह दी है।
पौराणिक कथाओं और आधुनिक क्राइम इन्वेस्टिगेशन का यह अनोखा मिश्रण दर्शकों को एक अलग ही थ्रिलिंग अनुभव देता है। यह सीरीज अपने क्लासिक मिथोलॉजिकल टच और ट्विस्ट-भरी कहानी की वजह से खूब चर्चा में रही है।
साइकोलॉजिकल हॉरर और सुपरनैचुरल कंटेन्ट के तगड़े मिश्रण ने इस शो को IMDb लिस्ट में मजबूती से जगह दिलाई। नए चेहरों और डार्क एक्सपेरिमेंटेशन के साथ यह शो इंडियन हॉरर कंटेंट को एक नए स्तर पर ले गया।
हिम्मत सिंह की वापसी, ग्लोबल मिशन और जासूसी की रोमांचक दुनिया, स्पेशल ऑप्स का दूसरा सीजन एक और शानदार एक्सपीरियंस देता है। एक्शन और इमोशनल डेप्थ का बैलेंस इस सीरीज की बड़ी ताकत है।
बिहार वाले चैप्टर के बाद इस बार कहानी बंगाल के क्राइम नेटवर्क और पुलिस व्यवस्था पर केंद्रित है। रियलिस्टिक ट्रीटमेंट और कैरेक्टर-ड्रिवन प्लॉट ने इसे IMDb की टॉप सीरीज में मजबूती से जगह दिलाई।
श्रीकांत तिवारी का पारिवारिक हलचल और हाई-स्टेक्स नेशनल सिक्योरिटी मिशन, इस सीजन ने दोनों पहलुओं को बखूबी संभाला। नए भू-राजनीतिक मुद्दे और पुराने फैमिली ड्रामा का कॉम्बो फिर लोगों का दिल जीत ले गया।
भारत की न्याय प्रणाली और पारिवारिक विवादों पर आधारित यह लीगल ड्रामा पंकज त्रिपाठी के शानदार अभिनय के दम पर IMDb की लिस्ट में दसवें नंबर पर रही। उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि कोर्टरूम ड्रामा में उनका कोई जवाब नहीं।