अमेज़न प्राइम वीडियो की सबसे प्यारी और रियलिस्टिक वेब सीरीज़ ‘पंचायत’ ने अपने चौथे सीजन के साथ दर्शकों के दिलों में फिर से गहरी छाप छोड़ी थी। 24 जून को रिलीज़ हुए पंचायत सीजन 4 ने सिर्फ गांव की सादगी और ह्यूमर से नहीं, बल्कि दिल छू लेने वाली कहानियों से भी दर्शकों को जोड़े रखा। अब वही फुलेरा गांव एक बार फिर लौटने को तैयार है, क्योंकि Amazon Prime Video ने आधिकारिक रूप से पंचायत सीजन 5 की पुष्टि कर दी है। अच्छी खबर यह है कि नया सीजन अगले साल यानी 2026 में रिलीज़ किया जाएगा।
पंचायत की लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह इसका सीधा-सादा लेकिन गहराई भरा नैरेटिव है। इस शो में न तो किसी बड़े शहर की चकाचौंध है, न ओवरड्रामा, बस गांव की सच्ची ज़िंदगी, लोगों की छोटी-छोटी खुशियां, संघर्ष और रिश्तों की मिठास। यही असलियत दर्शकों के दिलों को छू जाती है। शो की सादगी में जो भावनात्मक जुड़ाव है, वही इसे हर उम्र के लोगों के लिए रिलेटेबल बनाता है।
पंचायत सीजन 4 ने कई यादगार मोड़ दिए। मंजू देवी चुनाव हार गईं और क्रांति देवी नई प्रधान बनीं। दूसरी ओर, सचिव जी (जितेंद्र कुमार) ने CAT परीक्षा पास कर ली, जो उनके किरदार की बड़ी उपलब्धि थी। इस एपिसोड ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या अब सचिव जी फुलेरा छोड़ देंगे या गांव के साथ उनका रिश्ता और गहरा होगा।
सीजन 5 का टीज़र पहले ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। पोस्टर में दिखाई गई ‘लौकी’ एक प्रतीकात्मक इशारा है कि कहानी में कुछ बड़ा और भावनात्मक मोड़ आने वाला है। अब दर्शकों के मन में कई सवाल हैं, क्या सचिव जी और रिंकी का रिश्ता आगे बढ़ेगा? क्या क्रांति देवी अपने नए पद पर टिक पाएंगी? और क्या फुलेरा फिर से पहले जैसी एकजुटता दिखाएगा? पंचायत सीजन 5 में दर्शकों को वही हल्की फुल्की, इमोशनल टच और गहराई भरे पल देखने को मिलेंगे, जिनकी वजह से पंचायत एक ‘फील-गुड’ शो बन गया है।
इस बार भी दर्शकों को वही पसंदीदा किरदार नज़र आएंगे: इसमें जितेंद्र कुमार (सचिव जी), नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, चंदन रॉय, फैसल मलिक, सान्विका आदि नजर आने वाले हैं। सीरीज़ का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय कर रहे हैं, जबकि कहानी की स्क्रिप्ट चंदन कुमार ने लिखी है।
पंचायत सीजन 5 को साल 2026 में Amazon Prime Video पर रिलीज़ किया जाएगा? उम्मीद है कि इस बार की कहानी पिछले सीजन से भी ज्यादा इमोशनल और सामाजिक सच्चाइयों से भरी होगी।
यह भी पढ़ें: Panchayat वाले सचिव जी का ये रूप देख होंगे दंग, शुरुआत में नहीं आएगा यकीन.. क्लाइमैक्स देख सिहर उठेगी आत्मा