सुनीता राजवर उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं, जिनके आते ही स्क्रीन पर एक अलग ही जान आ जाती है। कभी मज़ाकिया, कभी इमोशनल और कभी बिलकुल अपने-पन से भरे उनके किरदार ऐसे होते हैं जिन्हें देख कर लगता है मानो हमारे आस-पास की ही कोई कहानी चल रही हो। यही वजह है कि सुनीता की एक्टिंग हर बार दिल को छू जाती है और चेहरे पर मुस्कान भी ले आती है।
अगर आपको हल्की-फुल्की कॉमेडी, दिल छू लेने वाले पल और ज़िंदगी से जुड़ी कहानियाँ पसंद हैं, तो सुनीता राजवर की फिल्में और वेब सीरीज़ आपको ज़रूर भाएँगी। ‘शुभ मंगल ज़्यादा सावधान’ और ‘बाला’ जैसी हिट फिल्मों से लेकर ‘पंचायत’ और ‘गुल्लक’ जैसी पॉपुलर वेब सीरीज़ तक; हर जगह उनका किरदार कहानी में चार चांद लगा देता है।
अब ज़रा रुकिए… क्योंकि आगे हम आपको बताएंगे कि सुनीता राजवर की ये शानदार फिल्में और सीरीज़ आप कहाँ देख सकते हैं और इनकी IMDb रेटिंग्स क्या कहती हैं।
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
IMDb Rating: 5.8
यह फिल्म समलैंगिक रिश्तों को लेकर बनाई गई एक दमदार और बेहतरीन कॉमेडी फिल्म है, जिसमें परिवार के विरोधाभास और सामाजिक सोच को भली प्रकार से दिखाया गया है, इस फिल्म को देखकर आप हंसी के मारे पेट पकड़कर हँसते हँसते गिर जाने वाले हैं।
फिल्म में ‘मिश्रा जी की पड़ोसन’ यानी “सुनीता राजवर” ने चंपा त्रिपाठी (डिंपी की माँ) का किरदार निभाया, जो अपने कॉमिक डायलॉग और एक्सप्रेशंस के कारण चर्चा में आती हैं।
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
IMDb Rating: 7.3
यह कॉमेडी फिल्म युवाओं की बाल झड़ने की परेशानी और आत्मविश्वास पर केंद्रित है। इसे देखकर आप हंसी के मारे लोटपोट हो जाने वाले हैं। फिल्म में ‘मिश्रा जी की पड़ोसन’ बाला की माँ का किरदार निभा रही हैं, उनकी कॉमेडी को देखकर आप अपनी हंसी को रोक नहीं पायेंगे।
कहाँ देखें: Amazon Prime Video
IMDb Rating: 9.0
पंचायत के बारे में कौन नहीं जनता है, इस समय Amazon Prime Video की यह सीरीज सभी की जुबान पर बनी हुई है. इस सीरीज में ‘मिश्रा जी की पड़ोसन’, बनराकस की पत्नी यानी क्रांति देवी का किरदार निभा रही हैं, इस वेब सीरीज में इनकी चप्पल के चोरी हो जाने वाले सीन को कैसे ही कोई भूल सकता है, जिसमें यह और बनराकस मिलकर एक अलग ही माहौल बना देते हैं।
कहाँ देखें: SonyLIV
IMDb Rating: 9.1
यह तो वह वेब सीरीज है जिसमें आपको ‘मिश्रा जी की पड़ोसन’ देखने को मिलती है, यह मिश्रा परिवार की अनोखी कहानी है, जो आपको एक गुल्लक की जुबानी सुनाई जाती है। इस कहानी को देखकर और इसके किरदारों को देखकर आप अपनी हंसी को कैसे रोक पायेंगे यह तो आप ही जानते हैं।
कहाँ देखें: JioHotstar
IMDb Rating: 8.0
एक आम आदमी की शादी में आने वाले अजीब-परेशानी, हंसी-मज़ाक और रोमांच से भरी बेहतरीन कॉमेडी कहानी है। इस कहानी में ‘मिश्रा जी की पड़ोसन’ जिग्रा बुआ के तौर पर नजर आती हैं, इनका किरदार इस कहानी में भी बेहद ही रोचक है, असल में यह शादी के माहौल को और भी ज्यादा मजेदार बनाने का काम कर रही हैं।
ये वेब सीरीज और फिल्में सुनीता राजवर की बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग, उनकी गजब की अदाकारी के साथ साथ उनकी सरलता और किरदार को कैसे वह जीवंत करती हैं, सभी को एक साथ देख सकते हैं। ‘मिश्रा जी की पड़ोसन’ की यह सभी भूमिकाएं न केवल कहानी में जान डालती हैं, बल्कि हर प्रोजेक्ट को एक अलग ही मुकाम पर ले जाती हैं, ऐसा भी कह सकते हैं कि जब भी यह स्क्रीन पर आती हैं तो आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाते हैं।