OTT This Week: इस हफ्ते भी OTT पर कई वेब-सीरीज और मूवी आने वाली हैं. अच्छी बात है कि इस बार अलग-अलग जॉनर जैसे कॉमेडी, क्राइम और थ्रिलर की वेब-सीरीज आपको देखने को मिलेगी. अगर आप इस हफ्ते ज्यादा एंजॉय करना चाहते हैं आपको आज ही वीकेंड का प्लान बना लें. बिना किसी देरी के आपको इस हफ्ते OTT पर रिलीज होने वाली वेब-सीरीज और मूवीज के बारे में बताते हैं.
कहां देखें: Netflix
तेलुगु भाषा का एक्शन ड्रामा Daaku Maharaaj ने थिएटर में भी काफी अच्छी कमाई थी. अब यह अपने डिजिटल प्रीमियर के लिए तैयार है. बॉबी कोल्ली द्वारा निर्देशित और लिखित, फिल्म एक सरकारी इंजीनियर के जीवन पर केंद्रित है. वह किस तरह क्राइम की दुनिया में एंट्री के लिए मजबूर हो जाता है और डाकू महाराज बन जाता है, इसको लेकर कहानी है.
कहां देखें: ZEE5
क्राइम थ्रिलर के शौकीनों के लिए वेब सीरीज क्राइम बीट अच्छा ऑप्शन रहने वाला है. इस शो में एक क्राइम जर्नलिस्ट की कहानी दिखाई गई है. कुख्यात गैंगस्टर बदला लेने के मकसद से जब वापस दिल्ली आता है तब जर्नलिस्ट किस तरह फंस जाता है वह देखने लायक है. इस शो को 21 फरवरी से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा.
कहां देखें: JioHotstar
यह एक कॉमेडी सीरीज है. अगर आपको कॉमेडी वाली वेब-सीरीज पसंद आती है तो इसको अपनी वॉच लिस्ट में जरूर शामिल कर लें. यह वेब-सीरीज शुरू से लेकर अंत तक हंसी और एंटरटेनमेंट का वादा करती है. 21 फरवरी से इस वेब-सीरीज को देखा जा सकता है. यह शो एक गाँव की महिला को दिखाता है जो वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए तहसीलदार के कार्यालय जाती है.
कहां देखें: Netflix
अगर आपको राजनीतिक थ्रिलर सीरीज पसंद है तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है. इसमें एक पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की कहानी दिखाई गई है जिसे खतरनाक ग्लोबल साइबर हमले के सोर्स की जानकारी देने के लिए बाहर बुलाया जाता है, लेकिन वह जाल में फंसते चले जाते हैं. इस सीरीज को 20 फरवरी से उपलब्ध करवा दिया गया है.
कहां देखें: JioHotstar
Oops Ab Kya को भी आप JioHotstar पर देख सकते हैं. यह शो जीना रोड्रिगेज और जस्टिन बाल्डोनी के लोकप्रिय शो, जेन द वर्जिन का आधिकारिक हिंदी रीमेक है. इस रोमांटिक कॉमेडी में ड्रामा तब शुरू होता है जब जब मुख्य पात्र अपने स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा एक चिकित्सा दुर्घटना के कारण अपने बॉस के बच्चे के साथ गर्भवती हो जाती है.
कहां देखें: प्राइम वीडियो
एलन रिचसन रीचर सीजन 3 में जैक रीचर के रूप में वापस आ गए हैं. एक्शन थ्रिलर सीरीज के तीसरा सीजन में जैक अपने अतीत के एक घातक दुश्मन की तलाश में जा रहा है. लेकिन, वह डीईए एजेंटों, कुख्यात हत्यारों और बाकी जगहों पर उलझ जाता है. इसके पहले 3 एपिसोड को 20 फरवरी को रिलीज किया गया है. बाकी के एपिसोड आने वाले हफ्तों में रिलीज किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का तोहफा! डेढ़ रुपये से भी कम में मिल रहा JioHotstar सब्सक्रिप्शन, वेब-सीरीज और मूवी का है खजाना