अगर आप इस हफ्ते कुछ नया और थ्रिल से भरपूर देखने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार ऑप्शन है। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हर हफ्ते नई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज़ होती हैं, लेकिन उनमें से सही शो चुनना अक्सर मुश्किल हो जाता है। ऐसे में सर्च: द नैना मर्डर केस नाम की नई वेब सीरीज आपको जरूर पसंद आ सकती है, जो एक दिलचस्प मर्डर मिस्ट्री है, यह कहानी इतनी बेहतरीन है कि अगर आप इसे देखने लगते हैं तो यह आपको पहले से ही सीन से अपने साथ बांध लेती है और अंत तक आप इससे बंधे ही रहते हैं। ऐसा भी कह सकते हैं कि यह कहानी आपको अपनी सीट से उठने नहीं देगी।
सीरीज की कहानी एक लड़की की रहस्यमयी हत्या से शुरू होती है। पुलिस इस केस की जांच शुरू करती है और धीरे-धीरे कई चौंकाने वाले राज सामने आने लगते हैं। हत्या की रात लड़की का अपनी बेस्ट फ्रेंड से झगड़ा होता है, क्योंकि वह उसके एक्स-बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में आ गई थी। कुछ समय बाद लड़की की लाश एक ऐसी कार से बरामद होती है, जो एक ताकतवर नेता की होती है। वहीं मर्डर से पहले लड़की अपने पसंदीदा टीचर के घर भी गई थी। इन सब परिस्थितियों के बीच यह सवाल बना रहता है कि असली कातिल कौन है?
यह कहानी इतनी ज्यादा रहस्यमयी और उलझी हुई है कि आपको महाराजा और दृश्यम भी फीकी लगने लग जाएंगी। मुझे यह कहानी पर्सनल तौर पर बेहद पसंद आई है, हालांकि, इसका क्लाइमैक्स आपको निराश कर सकता है, लेकिन इसे देखकर आपको यह जरूर हिंट मिलेगा कि इस केस की परतें अभी ओर ज्यादा खुलने वाली हैं, क्योंकि यह काफी ज्यादा ही गहरी हैं। हो सकता है कि अगले सीजन में यह पता चले कि आखिर असली कातिल कौन है। अभी के लिए केस की जांच चल रही है और पता नहीं चल पाया है कि असल में कातिल कौन है।
यह मर्डर मिस्ट्री दर्शकों को हर एपिसोड में नए ट्विस्ट और सस्पेंस के साथ जोड़े रखती है। कुल 6 एपिसोड की यह सीरीज हर मोड़ पर दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती है कि आखिर अपराधी कौन हो सकता है। रोहन सिप्पी के निर्देशन में बनी यह सीरीज अपनी मजबूत कहानी, शानदार स्क्रिप्ट और बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी के कारण एक आकर्षक अनुभव देती है।
सीरीज में एसीपी नैना के किरदार में कोंकणा सेन शर्मा ने दमदार अभिनय किया है, जो पूरी कहानी को मजबूती से संभालती हैं। उनके साथ सूर्या शर्मा, शिव पंडित, और श्रद्धा दास ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी है। यह सीरीज 10 अक्टूबर को JioHotstar पर रिलीज़ हुई थी और IMDb पर इसे 6.6 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि आप इसे JioHotstar पर इस समय देख सकते हैं।
अगर आपको सस्पेंस, मिस्ट्री और थ्रिल का कॉम्बिनेशन पसंद है, तो सर्च: द नैना मर्डर केस आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए।