OTT पर इस हफ्ते धमाल ही धमाल.. आ गई वह सीरीज जिसका था सबको इंतजार, साथ में कई धांसू सीरीज और मूवी भी, देखें लिस्ट

Updated on 25-Sep-2025

OTT This Week: इस हफ्ते OTT पर मनोरंजन का एक जबरदस्त वीकेंड आपका इंतजार कर रहा है. बॉलीवुड की दो बिंदास हस्तियां, काजोल और ट्विंकल खन्ना, अपना नया टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ लेकर आ रही हैं. इसके अलावा, पॉपुलर जापानी साइंस-फिक्शन थ्रिलर ‘एलिस इन बॉर्डरलाइंड’ का तीसरा सीजन भी रिलीज हो रहा है. ड्रामा, थ्रिलर से लेकर कॉमेडी तक, इस हफ्ते हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास है. आइए, एक नजर डालते हैं इस हफ्ते की टॉप OTT रिलीज लिस्ट पर.

Alice in Borderland Season 3

कहां देखें: Netflix

अगर आपने इस जापानी साइंस-फिक्शन थ्रिलर के पिछले दो सीजन देखे हैं, तो आप जानते हैं कि यह कितना रोमांचक है. यह पॉपुलर सीरीज इस हफ्ते अपने तीसरे सीजन के साथ वापस आ गई है. कहानी रयोहेई आरिसु और युज़ुहा उसागी की है जो एक समानांतर टोक्यो में जानलेवा गेम्स की एक सीरीज में प्रतिस्पर्धा करते हैं.

The Guest

कहां देखें: Netflix

यह एक कोलंबियाई थ्रिलर सीरीज है, जो एक ऐसे कपल पर केंद्रित है जो एक अफेयर के बाद अपनी शादी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. उनकी पहले से ही अस्त-व्यस्त जिंदगी में तब और उथल-पुथल मच जाती है, जब पत्नी की एक पुरानी दोस्त सोनिया अचानक उनके घर आ जाती है.

Two Much with Kajol & Twinkle

कहां देखें: Amazon Prime Video

यह इस हफ्ते की सबसे मजेदार रिलीज में से एक हो सकती है. जैसा कि टाइटल से पता चलता है, यह काजोल और ट्विंकल खन्ना द्वारा को-होस्ट किया गया एक मनोरंजक, डायनामिक और बिना स्क्रिप्ट वाला टॉक शो है. इसमें सेलिब्रिटी गेस्ट आएंगे और ढेर सारी मजेदार बातें होंगी.

Sixer Season 2

कहां देखें: Amazon Prime Video

क्रिकेट पर बनी इस सीरीज का दूसरा सीजन आ गया है. इस बार कहानी प्रतिभाशाली लेकिन बिगडैल क्रिकेटर निक्कू की वापसी की है. पिछले गेम के बाद, वह अब खुद को साबित करने और अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश करेगा. यह सीजन खेल से ज्यादा उसकी पर्सनल लाइफ पर फोकस करेगा.

Marvel Zombies

कहां देखें: JioHotstar

अगर आप मार्वल के फैन हैं, तो यह एडल्ट एनिमेटेड सीरीज आपके लिए है. यह मार्वल की पॉपुलर एनिमेटेड सीरीज ‘What If…?’ के एक एपिसोड में दिखाए गए एक ऑप्शनल टाइमलाइन पर आधारित है. कहानी सुपर-पावर्ड सर्वाइवर्स के एक ग्रुप की है जो दुनिया को बचाने के लिए खतरनाक जॉम्बीज से लड़ते हैं.

Janaawar

कहां देखें: ZEE5

यह एक ग्रिटी क्राइम ड्रामा है जो छंद नामक एक काल्पनिक शहर में सेट है. कहानी हेमंत कुमार नाम के एक सख्त पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक सिर कटी लाश, गायब सोने और एक भागे हुए संदिग्ध के मामले की खतरनाक जांच में उलझ जाता है.

यह भी पढ़ें: e-Aadhaar App: जन्मतिथि से लेकर पता और फोन नंबर में फौरन होगा बदलाव, नहीं लगाने होंगे चक्कर, ये है आधार का सुपर ऐप

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :