OTT Releases This Week: लंबे वीकेंड पर देखें ये धमाकेदार लेटेस्ट सीरीज, घूम जाएगा दिमाग, देखें पूरी लिस्ट

Updated on 02-Oct-2025

OTT Releases This Week: अक्टूबर महीने का पहला वीकेंड आ चुका है और OTT प्लेटफॉर्म्स ने भी आपके मनोरंजन के लिए अपनी कमर कस ली है. इस हफ्ते Netflix और Amazon Prime Video पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं, जो आपके वीकेंड को शानदार बना सकती हैं.

अगर आप एक्शन-थ्रिलर के शौकीन हैं, तो एक नई तमिल फिल्म ‘मद्रासी’ आई है और हॉलीवुड के दीवानों के लिए मार्क वाह्लबर्ग की ‘प्ले डर्टी’ भी है. वहीं, ‘ओपेनहाइमर’ के लिए ऑस्कर जीत चुके सिलियन मर्फी की नई फिल्म ‘स्टीव’ भी रिलीज हो रही है.

इस वीकेंड ZEE5, Netflix, SonyLIV, Amazon Prime Video, MX Player और JioHotstar सहित OTT प्लेटफॉर्म्स पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज उपलब्ध होंगी. आइए उन पर एक नजर डालते हैं जो ऑनलाइन देखने के लिए उपलब्ध हैं.

Amazon Prime Video पर क्या देखें?

Madharaasi: यह एक तमिल साइकोलॉजिकल क्राइम-एक्शन थ्रिलर है, जो 1 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है. फिल्म की कहानी रघु (शिवकार्तिकेयन) नाम के एक ऐसे व्यक्ति की है, जो एक दुर्लभ मनोवैज्ञानिक स्थिति से पीड़ित है, जिसमें वह अजनबियों को अपने खोए हुए परिवार के सदस्य समझने लगता है.

उसकी जिंदगी में एक नाटकीय मोड़ तब आता है जब एक NIA अधिकारी (बीजू मेनन) उसे उत्तर भारत में अवैध हथियार फैलाने वाले एक सिंडिकेट को रोकने के लिए एक हाई-स्टेक मिशन में शामिल कर लेता है. फिल्म में विद्युत जामवाल भी अहम भूमिका में हैं.

Play Dirty (प्ले डर्टी): अगर आपको हॉलीवुड की हीस्ट मूवीज पसंद हैं, तो यह फिल्म आपके लिए है. 1 अक्टूबर को रिलीज हुई इस इंग्लिश मूवी की कहानी एक एक्सपर्ट चोर पार्कर (मार्क वाह्लबर्ग) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी चोरी को अंजाम देता है. यह चोरी उसे न्यूयॉर्क के माफिया के खिलाफ खड़ा कर देती है.

Netflix पर मनोरंजन का फुल डोज

Steve (स्टीव): ऑस्कर विजेता सिलियन मर्फी के फैंस के लिए यह फिल्म एक ट्रीट है, जो कल यानी 3 अक्टूबर को रिलीज होगी. यह इंग्लिश मूवी मैक्स पोर्टर के बेस्टसेलर नॉवेल ‘Shy’ पर आधारित है. कहानी 90 के दशक के इंग्लैंड में एक रिफॉर्म स्कूल के हेडटीचर और उसके छात्रों के जीवन के एक महत्वपूर्ण दिन पर आधारित है.

The Game: You Never Play Alone (द गेम): यह एक तमिल वेब सीरीज है जो आज, 2 अक्टूबर, को रिलीज हुई है. इसकी कहानी एक करियर-ओरिएंटेड महिला गेम डेवलपर पर आधारित है, जो ऑनलाइन और असल जिंदगी में होने वाले क्रूर हमलों का निशाना बनने के बाद पितृसत्तात्मक अपेक्षाओं के खिलाफ लड़ती है. सीरीज में श्रद्धा श्रीनाथ मुख्य भूमिका में हैं.

Dudes Season 1 (ड्यूड्स): यह सीरीज भी आज, 2 अक्टूबर, को रिलीज हुई है. कहानी 40 की उम्र के चार करीबी दोस्तों की है जो मॉडर्न दुनिया में मर्दानगी की नई परिभाषाओं का सामना करने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन उनकी कोशिशें अक्सर चीजों को और भी खराब कर देती हैं.

यह भी पढ़ें: बड़े बूढ़े ही नहीं..कोई भी हो सकता है डिजिटल स्कैम का शिकार! जानें स्कैमर्स कैसे आपके दिमाग को कर लेते हैं हैक

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :