OTT Releases This Week: इस हफ्ते सुपरहिट ड्रामा-एक्शन से भरी वेब-सीरीज की बारी, 5वीं वाली तो ‘फुलेरा गांव’ की याद दिला देगी

Updated on 06-Mar-2025

OTT Releases This Week: मार्च का पहला हफ्ता शुरू हो चुका है. इस हफ्ते भी OTT प्लेटफॉर्म्स पर ढेर सारा नया कंटेंट आपका इंतजार कर रहा है. चाहे आपको थ्रिलर पसंद हो या रोमांस-कॉमडी ड्रामा हो या फिर एक्शन से भरी फिल्में, इस हफ्ते हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास है. आइए 3 से 9 मार्च 2025 के बीच रिलीज होने वाली टॉप OTT रिलीज पर नजर डालते हैं.

Daredevil: Born Again

कहां देखें: JioHotstar
रिलीज डेट: 4 मार्च 2025

अगर आपको सुपरहीरो एक्शन सीरीज पसंद हैं तो Daredevil: Born Again आपके लिए जरूर देखने लायक है. यह Marvel Comics के मशहूर कैरेक्टर Daredevil पर बेस्ड है. कहानी में Matt Murdock और Wilson Fisk की पुरानी पहचान फिर से सामने आती है, जिसके बाद दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर शुरू होती है.

With Love, Meghan

कहां देखें: Netflix
रिलीज डेट: 4 मार्च 2025

अगला नंबर है With Love, Meghan का, जो एक अमेरिकी लाइफस्टाइल सीरीज है. इसे Meghan, Duchess of Sussex होस्ट कर रही हैं. इस शो में आपको उनकी कुकिंग रेसिपीज, गार्डनिंग टिप्स और उनकी जिंदगी की एक झलक देखने को मिलेगी. यह सीरीज लाइफस्टाइल और रियलिटी शो लवर्स के लिए ये एकदम फिट है.

Nadaaniyan

कहां देखें: Netflix
रिलीज डेट: 7 मार्च 2025

दिल को छूने वाली कहानियों के शौकीनों के लिए Nadaaniyan इस हफ्ते एक अच्छा ऑप्शन है. यह फिल्म एक कॉलेज की बैकड्रॉप पर सेट है, जिसमें Arjun (Ibrahim Ali Khan) और Pia (Khushi Kapoor) की जिंदगी अलग-अलग राहों पर चल रही है. यह एक फेक रिलेशनशिप की कहानी है जो असली प्यार में बदल जाती है.

When Life Gives You Tangerines

कहां देखें: Netflix
रिलीज डेट: 7 मार्च 2025

When Life Gives You Tangerines 2025 का मोस्ट अवेटेड कोरियन ड्रामा है. जिसमें Park Bo-gum और Lee Ji-eun लीड रोल्स में हैं. यह शो जिंदगी और प्यार की दिल छूने वाली कहानी पेश करता है. 16 एपिसोड का ये ड्रामा चार सीजन्स में बंटा है—स्प्रिंग, समर, फॉल और विंटर. 7 मार्च से हर शुक्रवार को चार एपिसोड रिलीज होंगे.

Dupahiya

कहां देखें: Prime Video
रिलीज डेट: 7 मार्च 2025

Dupahiya एक ऐसा ड्रामा है, जो फैमिली के साथ देखने के लिए परफेक्ट है. कहानी एक गांव की है, जो 25 साल से क्राइम-फ्री है. लेकिन एक कीमती मोटरबाइक के गायब होने से सब कुछ बदल जाता है. यह शो आपको पंचायत की याद दिला देगी. अगर आपको हल्की-फुल्की कॉमेडी और ड्रामा का शानदार मिक्स्चर चाहिए तो आप इसको देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सेट-अप बॉक्स को लेकर बदल रहा नियम! TRAI का ये फैसला जान उछल पड़ेंगे आप, करोड़ों लोगों को फायदा

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :