top 5 crime thriller movies and web series
Top 5 Crime Thrillers: क्या आप क्राइम थ्रिलर फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं? और क्या आप ऐसी कहानियां देखना चाहते हैं जो आपको अपनी कुर्सी के किनारे पर बैठाए रखें और आपके रोंगटे खड़े कर दें? तो फिर आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। आज मैं आपके लिए 5 ऐसी ही क्राइम थ्रिलर फिल्में और सीरीज लेकर आई हूँ जो OTT प्लेटफॉर्म्स पर धमाल मचा रही हैं। इनकी कहानियां इतनी दमदार और रोमांचक हैं कि आप इनसे अपनी नज़र नहीं हटा पाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं!
इस लिस्ट में Red फिल्म सबसे पहले नंबर पर आती है। Red एक दक्षिण भारतीय फिल्म है जिसमें दो हमशक्ल होते हैं जिनमें से एक हीरो और दूसरा विलन होता है। ध्यान दें कि बॉलीवुड में अजय देवगन की मुख्य भूमिका में इस फिल्म का रीमेक भी बन चुका है।
इस फिल्म में विजय, एक केबल वाले को शौक से फिल्में देखना पसंद है। उसकी जिंदगी में तूफान तब आता है जब बेटी का एक MMS वायरल हो जाता है। उसी वक्त, एक पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे का अपहरण हो जाता है। ऐसे में विजय का परिवार संदिग्ध बन जाता है। अब विजय अपनी फिल्मों से सीखी चालाकी से पुलिस और कानून को कैसे मात देता है, यही है कहानी का सस्पेंस!
अनुष्का शर्मा द्वारा प्रोड्यूस की गई इस सीरीज में एक सीधे-सादे पुलिस वाले हाथिराम को राजनीतिक दबाव में दूर दराज इलाके, पाताल लोक में एक हत्याकांड की जांच सौंपी जाती है। जांच के दौरान वह पाताल लोक के रहस्यों को खोलता है और बड़े लोगों के गहरे षड्यंत्र का पर्दाफाश करता है।
गैंग्स ऑफ वासेपुर धनबाद के कोयला माफिया की खूनी कहानी है। सरदार खान और फहीम खान के परिवारों के बीच दशकों पुराना बदला चल रहा होता है। रंजिशें और सत्ता का लालच वासेपुर को खून के रंग में रंग देता है। कुल मिलाकर यह फिल्म बदले की आग में जलते हुए एक खानदान का सफर है।
एक ब्रिज यानि पुल के नीचे एक डेड बॉडी मिलती है। इस फिल्म की कहानी इसी पर आधारित है। इस पुल का नाम ओरेसंड ब्रिज है जो कोपेनहेगन, डेनमार्क और माल्मो को स्वीडन से जोड़ता है। इस सीरीज में आपको हर सीन में कुछ न कुछ ट्विस्ट देखने को मिलेगा।