अगर आप उन लोगों में से हैं जिनका वीकेंड बिना ओटीटी बिंज के अधूरा रहता है, तो जून 2025 आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं। इस महीने एक के बाद एक जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज़ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हो रही हैं — और हर किसी की अलग ही कहानी है, अलग ही स्टाइल है। एक तरफ रोमांस और कॉमेडी है, तो दूसरी तरफ हाई-वोल्टेज एक्शन, मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस का तड़का। यानी जो भी आपकी वॉचलिस्ट में छूट गया है, इस महीने उसे भरने का पूरा इंतज़ाम हो चुका है।
तो चलिए, नज़र डालते हैं जून 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित ओटीटी रिलीज़ पर:
प्लेटफॉर्म: Amazon Prime Video
रिलीज़: 4 जून
अभिषेक बनर्जी और हरीश खन्ना एक किडनैपिंग केस की तह में जाने वाले हैं। ये फिल्म दो भाइयों की उस अंधेरी खोज पर ले जाएगी जहां सिर्फ दर्द और डर है।
प्लेटफॉर्म: Netflix
रिलीज़: 5 जून
सनी देओल और रणदीप हुड्डा की जोड़ी एक बार फिर बड़े धमाके के लिए तैयार है। तमिल युद्ध के बाद की पृष्ठभूमि में बनी ये फिल्म एक रहस्यमयी योद्धा की कहानी है, जिसकी लड़ाई अब और निजी हो चुकी है।
प्लेटफॉर्म: Netflix
रिलीज़: 5 जून
मां-बेटी के रिश्ते की जटिलताओं को दिखाती ये सीरीज़ अब उस मोड़ पर है, जहां जॉर्जिया की गिरफ्तारी के बाद पूरा परिवार बिखरता नजर आएगा। ड्रामा और इमोशन्स भरपूर।
प्लेटफॉर्म: Amazon Prime Video
रिलीज़: 6 जून
वाराणसी की गलियों में पनपी एक अनोखी प्रेम कहानी जिसमें राजकुमार राव और वामिका गब्बी अपनी केमिस्ट्री से दिल जीतने वाले हैं। हल्की-फुल्की, लेकिन दिल को छूने वाली कॉमेडी।
प्लेटफॉर्म: ZEE5
रिलीज़: 6 जून
श्रिया पिलगांवकर इस बार पुलिस की वर्दी में एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाते हुए नज़र आएंगी। शादी की खुशियों के बीच हुई एक हत्या, और परत दर परत खुलते राज़ — यह क्राइम थ्रिलर आपकी सीट पकड़ कर रखेगी।
प्लेटफॉर्म: JioCinema
रिलीज़: 13 जून
1919 के जलियांवाला बाग कांड के बाद वकील संकरन नायर की ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ कानूनी लड़ाई पर आधारित ये फिल्म, देशभक्ति के साथ कोर्टरूम ड्रामा का परफेक्ट मिक्स है।
प्लेटफॉर्म: Netflix
रिलीज़: 13 जून
बॉलीवुड के बिग शॉट्स के फिक्सर की कहानी एक बार फिर नई उथल-पुथल के साथ वापस आ रही है। राणा और उसके पिता के बीच का टकराव इस बार और गहरा होगा। अर्जुन रामपाल की एंट्री नए ट्विस्ट लाएगी।
प्लेटफॉर्म: Amazon Prime Video
रिलीज़: 27 जून
इमरान हाशमी की मौजूदगी और 2001 के संसद हमले जैसी गंभीर पृष्ठभूमि – यह फिल्म एक देशभक्ति और सस्पेंस से भरा सफर होगी, जिसमें एक अफसर की देश के लिए कुर्बानी दिखाई जाएगी।
प्लेटफॉर्म: Netflix
रिलीज़: 27 जून
कोरियन ब्लॉकबस्टर सीरीज़ का आखिरी भाग। गि-हुन अब खेल से नहीं, गेम के पीछे छिपे सिस्टम से टकराने वाला है। हर एपिसोड में रोंगटे खड़े होने तय हैं।
प्लेटफॉर्म: JioCinema
रिलीज़: जून की तारीख जल्द सामने आएगी
के के मेनन फिर से हिम्मत सिंह के रोल में वापसी कर रहे हैं, और इस बार मिशन और भी खतरनाक है। आतंकवाद के खिलाफ जंग में इंटेलिजेंस और एक्शन दोनों का जबरदस्त मिश्रण मिलेगा।
जून 2025 सिर्फ गर्मी का महीना नहीं, बल्कि ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का फुल डोज़ लेकर आ रहा है। चाहे आपको रहस्य पसंद हो, रोमांस चाहिए या फिर एड्रेनालिन-पंपिंग एक्शन — हर प्लेटफॉर्म कुछ न कुछ नया परोसने के लिए तैयार है।
तो बस अपनी वॉचलिस्ट तैयार कर लीजिए और इंटरनेट का कनेक्शन चेक कर लीजिए — क्योंकि इस महीने का हर वीकेंड बिंज-वॉर्थी होने वाला है!