अगर आप सस्पेंस और थ्रिलर देखना पसंद करते हैं तो कैसे विजय सेतुपति की महाराजा के अलावा मोहनलाल और अजय देवगन की दृश्यम जैसी फिल्मों को भूल सकते हैं, यह दोनों ही वह कहानियाँ हैं जिनके क्लाइमैक्स ने दर्शकों को चौंकाया है। हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि इस जॉनर में यह दो ही फिल्में हैं जिन्हें देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं, इसके अलावा इस जॉनर में एक अन्य क्राइम-थ्रिलर भी शामिल है, जिसे आप साउथ की सबसे दमदार फिल्मों में भी गईं सकते हैं। इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर तहलका मचाने के बाद कहीं न कहीं OTT पर भी दर्शकों के दिल को जीता है। सभी जानते हैं कि हर साल ढेरों साउथ फिल्में रिलीज होती हैं, लेकिन कुछ ही ऐसी होती हैं जो लंबे समय तक याद रहती हैं। साल 2018 में आई यह फिल्म भी वैसी ही है, जिसका सस्पेंस धीरे-धीरे आपको एक नई ही दुनिया में ले जाता है और अंत में ऐसा झटका देता है कि दिमाग झन्ना उठता है। अगर आप क्राइम-थ्रिलर के शौकीन हैं और महाराजा या दृश्यम जैसे दमदार क्लाइमैक्स पसंद करते हैं, तो यह फिल्म आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए।
यह धांसू क्राइम-थ्रिलर एक साइको किलर की पड़ताल पर आधारित है। कहानी अरुण नाम के एक युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो फिल्ममेकर बनने का सपना छोड़कर पिता की मौत के बाद पुलिस की नौकरी चुनता है। ड्यूटी के दौरान वह एक ऐसे सीरियल किलर के निशाने पर पहुंचता है जो स्कूल की बच्चियों को अगवा कर बेरहमी से मार देता है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, कहानी और गहरी होती जाती है, सुराग उलझते जाते हैं और दर्शक आखिरी पल तक अपनी सीट से उठ नहीं पाते हैं। यहाँ हम 2018 में रिलीज की गई साउथ की दमदार फिल्म रतसासन की बात कर रहे हैं। आइए जानते है कि रतसासन केवल अपनी कहानी के लिए दमदार है या इसके कलाकार भी उतने ही दमदार हैं।
2018 में रिलीज हुई रतसासन एक तमिल साइकोलॉजिकल क्राइम-थ्रिलर है, जिसमें विष्णु विशाल ने अरुण कुमार का किरदार निभाया है और निर्देशन राम कुमार का है। फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसका क्लाइमैक्स है जो न सिर्फ कहानी का नजरिया बदल देता है, बल्कि देखने वाले को झकझोर कर रख देता है। अमला पॉल, सरवनन के साथ-साथ काली वेंकट, विनोदिनी वैद्यनाथन और रामदास जैसे कलाकारों ने सपोर्टिंग रोल्स में कहानी को मजबूती दी है, जिससे हर सीन असरदार बनता है।
कम बजट में बनी यह फिल्म कमाई के मामले में भी मेकर्स के लिए फायदेमंद साबित हुई है। करीब 7 करोड़ रुपये के बजट में बनी रतसासन ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 23 करोड़ रुपये की कमाई की और ओटीटी पर भी जबरदस्त सराहना बटोरी है । आज भी इसे जियो सिनेमा और अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। IMDb पर 8.3 की शानदार रेटिंग इस बात का सबूत है कि यह फिल्म सिर्फ एक बार की नहीं, बल्कि बार-बार देखने लायक सस्पेंस-थ्रिलर है। अगर आपने दृश्यम यबा महाराजा फिल्म को देखा है तो इस फिल्म को भी आपको इस वीकेंड अपनी वॉच लिस्ट में जरूर रखना चाहिए।