अगर आप रियल-क्राइम स्टोरीज़ में दिलचस्पी रखते हैं, तो एक नई डॉक्यू-सीरीज़ इन दिनों ओटीटी पर दर्शकों के बीच गहरी हलचल मचा रही है। इसका नाम है Nithari: Truth, Lies & Murder, जो उस भयावह निठारी कांड की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसने कभी पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। यह डॉक्यूमेंट्री कई मासूम बच्चों की निर्मम हत्याओं और इस केस की उन स्याह परतों को खोलती है, जिन्हें उस समय पूरी तरह सामने नहीं लाया जा सका था। सीरीज़ में पीड़ित परिवारों के दर्द भरे बयान, मामले से जुड़ी जांच की झलक और सांचे में ढली मीडिया कवरेज को बेहद संवेदनशील लेकिन प्रभावशाली तरीके से दिखाया गया है, जो दर्शकों को भीतर तक कंपा देने वाला अनुभव देता है।
इस डॉक्यू-सीरीज़ को 20 नवंबर 2025 से Discovery+ Originals पर स्ट्रीम किया जा रहा है, प्लेटफॉर्म पर यह रिलीज़ होते ही चर्चा का विषय बन गई है। खास बात यह है कि इसमें पहली बार आरोपी मोनिंदर सिंह पंढेर कैमरे के सामने बोलते हुए नजर आते हैं और केस को अपने नजरिए से देखने की कोशिश करते हैं। डॉक्यूमेंट्री में दुर्लभ आर्काइव फुटेज, गवाहों के इंटरव्यू, फॉरेंसिक विशेषज्ञों की राय और खोजी पत्रकारों की पड़ताल को एक साथ जोड़ा गया है, ताकि उस घटना की पूरी तस्वीर सामने लाई जा सके। इसके जरिए न सिर्फ जांच की प्रक्रिया दिखाई जाती है, बल्कि यह भी समझाया जाता है कि भारतीय आपराधिक न्याय प्रणाली में कहां-कहां कमजोर कड़ियां रह जाती हैं।
दीपक चतुर्वेदी के निर्देशन में बनी इस सीरीज़ को वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी और त्रिनेत्रा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इसमें पीड़ित परिवारों, जांच अधिकारियों, विशेषज्ञों और पत्रकारों की गवाही को बेहद सधे हुए अंदाज़ में रखा गया है, जिससे कहानी कहीं भी सनसनीखेज न होकर गंभीर और तथ्यात्मक बनी रहती है। रिलीज़ के बाद से सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा तेज़ है और दर्शक इसकी रिसर्च व प्रस्तुति की तारीफ कर रहे हैं। फिलहाल इसे कोई IMDb रेटिंग नहीं मिली है, लेकिन रियल-क्राइम डॉक्यूमेंट्री पसंद करने वाले दर्शकों के लिए Nithari: Truth, Lies & Murder एक ऐसा अनुभव है जिसे देखना आसानी से भुलाया नहीं जा सकता।
यह भी पढ़ें: हर मिनट दिमाग से खेलती है ये फिल्म, क्लाइमैक्स से पहले मिलता है झन्नाटेदार सस्पेंस, IMDb पर बेहतरीन रेटिंग