खूब सुर्खियां बटोर रही 7.6 की IMDb रेटिंग वाली ये नई साउथ फिल्म, रिलेटेबल है कहानी, पूरी फैमिली को कर देगी गद्गद्

Updated on 04-Aug-2025

अगर आप लगातार क्राइम ड्रामा और थ्रिलर फिल्में देखकर ऊब चुके हैं और अब कुछ ताजगीभरा और दिल को छू जाने वाला देखना चाहते हैं, तो ओटीटी पर हाल ही में एक साउथ फिल्म रिलीज हुई है जो आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है. इस फिल्म में भावनाओं, परिवार, संघर्ष और सपनों का ऐसा मेल देखने को मिलता है जो दर्शकों को न केवल प्रभावित करता है, बल्कि कई मामलों में उन्हें रिलेटेबल भी लगता है. थिएटर में सफलता के झंडे गाड़ने के बाद जब ये फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आई, तो यहां भी इसे काफी सराहना मिली और अब यह ओटीटी पर तेजी से ट्रेंड कर रही है.

2 घंटे 30 मिनट की फिल्म

यह एक ऐसी फिल्म है जो दिमाग से ज्यादा दिल को छू जाती है. हम बात कर रहे हैं सिद्धार्थ सूर्यनारायण की नई फिल्म ‘3 BHK’ की, जो एक मिडिल क्लास परिवार की कहानी है. इसे देखने के दौरान दर्शकों को कई बार ऐसा महसूस होता है जैसे ये उनकी अपनी ही कहानी हो. इस फिल्म का रनटाइम करीब 2 घंटे 30 मिनट की है, लेकिन इसकी कहानी इतनी सिंपल, भावुक और सटीक है कि यह पूरे समय दर्शकों को बांधे रखती है.

यह भी पढ़ें: भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म, आते ही उड़ाया गर्दा, देखें ओटीटी पर कब आएगी महावतार नरसिम्हा

फिल्म की कहानी और कास्ट

यह कहानी वासुदेव नाम के व्यक्ति और उसके परिवार पर केंद्रित है, जिसमें उसकी पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं. यह परिवार किराए के मकान में रहता है लेकिन उनका सपना है कि वो खुद का एक घर खरीदें. यही सपना फिल्म की पूरी कहानी को आगे बढ़ाता है. कैसे ये परिवार मिलकर बचत करता है, किस-किस तरह की परेशानियों का सामना करता है, और अपने लक्ष्य तक कैसे पहुंचता है, फिल्म इन्हीं पहलुओं को खूबसूरती से दिखाती है.

तमिल फिल्म 3 BHK को श्री गणेश ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सिद्धार्थ के साथ-साथ आर. सरथकुमार, देवयानी, मीठा सरथकुमार और चेत्रा जे. अचार जैसे कलाकार भी मुख्या भूमिकाओं में नजर आते हैं.

इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसकी सादगी और भावनात्मक गहराई है. 3 BHK को 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. 8 से 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 12.34 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे यह साल 2025 की सातवीं तमिल हिट फिल्म बन गई.

IMDb रेटिंग 7.6

अब जब यह फिल्म 1 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई, तो महज 48 घंटों में ही यह टॉप ट्रेंडिंग फिल्मों में शामिल हो गई है और अभी ओटीटी पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है. IMDb पर भी इसे 7.6 की अच्छी रेटिंग मिली है. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सरकार ने जारी किया हाई अलर्ट.. इन डिवाइसेज पर मंडरा रहा ख़तरा, अभी कर लें ये काम, वर्ना चट हो जायेगा ये सब

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :