साउथ की नई फिल्म ओटीटी पर आते ही बन गई नंबर 1, एक्शन थ्रिलर का है भरपूर तड़का, IMDb ने दी तगड़ी रेटिंग

Updated on 31-Oct-2025

अगर आप लगातार हॉरर या रोमांटिक फिल्में देखकर ऊब चुके हैं, तो इस बार कुछ अलग देखने के लिए तैयार हो जाइए. साउथ सिनेमा की एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तहलका मचा रही है. इस फिल्म में रोमांच, एक्शन और इमोशन का ऐसा जबरदस्त मेल है कि दर्शक शुरुआत से अंत तक स्क्रीन से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.

करीब 2 घंटे 37 मिनट की इस तमिल पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर का नाम ‘शक्ति थिरुमगन’ है, जिसे हिंदी में ‘भद्रकाली’ के नाम से रिलीज किया गया है. फिल्म में विजय एंटोनी, कनन और कृष हसन मुख्य भूमिकाओं में नजर आते हैं, जबकि निर्देशन की कमान अरुण प्रभु ने संभाली है.

यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई. रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने मात्र 9.5 करोड़ की कमाई की, जिससे मेकर्स को लगभग 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ और फिल्म को फ्लॉप घोषित कर दिया गया.

क्या है फिल्म की कहानी

कहानी एक आम आदमी की है जो राजनीति, भ्रष्टाचार और पॉवर गेम्स के जाल में फंस जाता है. विजय इस फिल्म में एक मिडिल क्लास हीरो का किरदार निभा रहे हैं, जो सिस्टम की खामियों को उजागर करते हुए अपने बदले की राह पर निकलता है. कहानी में ड्रामा और एक्शन दोनों का भरपूर तड़का है, जहां मुख्य किरदार ‘भद्रकाली’ की शक्ति के सहारे सत्ता के गलियारों में फैले ताकतवर लोगों का सामना करता है.

ओटीटी पर बनी नंबर 1

हालांकि थिएटर में फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज के बाद इसकी किस्मत बदल गई. 24 अक्टूबर को डिजिटल रिलीज के बाद कुछ ही दिनों में यह फिल्म टॉप 10 ट्रेंडिंग फिल्मों में शामिल हो गई और अब नंबर वन पोजिशन पर कब्ज़ा करके बैठी है. फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसे 6.8 की IMDb रेटिंग दी गई है.

यह भी पढ़ें: 9.1 IMDb रेटिंग वाली वो बेजोड़ कॉमेडी सीरीज, जिसके आगे ‘पंचायत’ भी है ‘फीकी’, हर एपिसोड है हंसी का पटाखा

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :