अगर आप कॉमेडी और कोर्टरूम ड्रामा का कॉम्बिनेशन देखने का शौक रखते हैं तो साल 2024 में नेटफ्लिक्स पर आई एक बेहतरीन सीरीज आपको जरूर पसंद आएगी, जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. इस शो में दर्शकों को कोर्ट के माहौल में चलने वाली राजनीति और अदालत में होने वाले दिलचस्प केस का मजेदार मेल देखने को मिलता है. रिलीज़ होते ही यह वेब सीरीज चर्चा का विषय बन गई थी और इसने दर्शकों के बीच खास जगह बना ली.
हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘मामला लीगल है’. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसे IMDb पर 8 की दमदार रेटिंग मिली है. ‘मामला लीगल है’ का निर्देशन राहुल पांडे ने किया है और इसमें कुल आठ एपिसोड शामिल हैं.
इस सीरीज में रवि किशन ने अहम किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया. उनके साथ ही नायला ग्रेवाल, निधि बिष्ट, अनंत जोशी, अंजुम बत्रा, तन्वी आजमी, ब्रजेंद्र काला और यशपाल शर्मा जैसे कलाकारों ने भी शानदार अभिनय किया. सभी ने अपने-अपने किरदारों को इतने बेहतरीन ढंग से निभाया कि पूरी सीरीज देखते वक्त कहीं भी बोरियत महसूस नहीं होती.
मजेदार बात यह है कि इस सीरीज ने सिर्फ दर्शकों की तारीफ ही नहीं बटोरी बल्कि अवॉर्ड्स की लिस्ट में भी अपना नाम दर्ज कराया. IMDb के अनुसार, यह शो अब तक 6 अवॉर्ड्स जीत चुका है, जिनमें दो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी शामिल हैं. फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में निधि बिष्ट को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का खिताब मिला, जबकि इस सीरीज को बेस्ट कॉमेडी सीरीज का अवॉर्ड भी हासिल हुआ. ये उपलब्धियां इस बात का सबूत हैं कि “मामला लीगल है” ने कंटेंट और परफॉर्मेंस दोनों ही स्तर पर दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीता है.
नेटफ्लिक्स पर अभी तक इसका केवल पहला सीजन उपलब्ध है, लेकिन अच्छी खबर यह है कि मई 2025 में प्लेटफॉर्म ने सीजन 2 का ऐलान कर दिया है. दर्शक अब बेसब्री से इसके अगले सीजन का इंतजार कर रहे हैं ताकि एक बार फिर मजेदार कोर्टरूम कहानियों और दिलचस्प किरदारों का आनंद उठा सकें.