सोचिए अगर महज 13 साल का मासूम दिखने वाला बच्चा अपनी ही क्लासमेट की हत्या के इल्ज़ाम में पुलिस की गिरफ्त में आ जाए, तो यह खबर किसी को भी हिला सकती है. आज हम जिस क्राइम थ्रिलर सीरीज की बात कर रहे हैं, उसका सस्पेंस और क्लाइमेक्स आपको ऐसा झटका देंगे कि हर एपिसोड देखने के बाद दिमाग में ढेरों सवाल उठने लगेंगे. यह शो न सिर्फ बेहतरीन रेटिंग्स बटोर चुका है, बल्कि हर किसी की वॉच लिस्ट में जगह बनाने लायक है.
साल 2025 की टॉप ओटीटी रिलीज़ में गिनी जा रही यह सीरीज, हॉलीवुड के बड़े कलाकारों के साथ-साथ बॉलीवुड के स्टार्स की भी तारीफें बटोर चुकी है. दिमाग को झकझोर देने वाली इस वेब सीरीज का नाम ‘एडोलसेंस’ है, जो एक साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा है.
इस साल रिलीज़ हुई एडोलसेंस उन चुनिंदा शोज़ में से एक है जो न सिर्फ क्राइम थ्रिलर हैं बल्कि समाज की गहरी सच्चाइयों को भी सामने लाते हैं. कहानी जेम्स मिलर नाम के एक लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है जिस पर अपनी क्लासमेट की हत्या का आरोप है. लेकिन यह महज मर्डर मिस्ट्री नहीं है, बल्कि इसमें सोशल मीडिया प्रेशर, साइबर बुलिंग और टॉक्सिक मर्दानगी जैसे आज के समय के मुद्दों को भी बारीकी से दिखाया गया है. केवल 4 एपिसोड की यह मिनी सीरीज हर पल दर्शकों को बांधे रखती है और अंदर तक असर छोड़ती है.
एडोलसेंस ने इस साल एमी अवॉर्ड्स में इतिहास रच दिया. इसे कुल 6 कैटेगरिज़ में सम्मान मिला जिनमें बेस्ट लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज, बेस्ट राइटिंग, बेस्ट डायरेक्टिंग, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस और बेस्ट लीड एक्टर शामिल हैं. वहीं, जेम्स मिलर की भूमिका निभाने वाले 15 साल के ओवेन कूपर को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का एमी अवॉर्ड मिला और वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के मेल एक्टर बन गए.
अगर आपने अभी तक यह शो नहीं देखा है तो एडोलसेंस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी में उपलब्ध है. फिलिप बैरंटिनी द्वारा निर्देशित इस सीरीज में जेम्स मिलर के साथ स्टीफन ग्राहम, एशली वाल्टर्स, मार्क स्टैनली और क्रिस्टीन ट्रेमार्को जैसे कलाकार भी नज़र आते हैं. केवल 4 एपिसोड वाली इस मिनी सीरीज को IMDb पर 8.1 की मजबूत रेटिंग मिली है.