गुल्लक-पंचायत भी लगने लगेंगे फीके, इस कॉमेडी सीरीज को देख पूरा परिवार पेट पकड़कर हंसेगा, 9 है IMDb रेटिंग

Updated on 04-Nov-2025

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का जादू इन दिनों लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसी वजह से वेब सीरीज देखने वालों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. फिल्मों की तरह ओटीटी की वेब सीरीज भी एक्शन, क्राइम, सस्पेंस और थ्रिलर जैसे तमाम जॉनर में आती हैं, लेकिन अगर बात की जाए सबसे पसंदीदा जॉनर की, तो कॉमेडी हमेशा टॉप पर रहती है. पंचायत और गुल्लक जैसी शानदार सीरीज इसका बेहतरीन उदाहरण हैं. हालांकि, आज हम जिस सीरीज की बात करने जा रहे हैं, उसने कॉमेडी के इस जॉनर में इन दोनों को ही कड़ी टक्कर दी है.

यह सीरीज खासकर यंग ऑडियंस के बीच बेहद पॉपुलर हुई है और IMDb पर भी इसे पंचायत और गुल्लक जैसी ही दमदार रेटिंग मिली है. इस शो में ह्यूमर और इमोशन्स का बैलेंस इतना जबर्दस्त है कि दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी इसे खूब सराहा है.

कहानी कैसी है

सीरीज की कहानी कोटा में पढ़ने वाले IIT के स्टूडेंट्स की ज़िंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे छात्र पढ़ाई के दबाव, कॉम्पिटीशन और चुनौतियों से जूझते हैं, साथ ही दोस्ती, प्यार और जिंदगी के छोटे-बड़े पलों के बीच हंसी-मज़ाक भी बनाए रखते हैं. हर एपिसोड में ऐसी दिलचस्प बातें देखने को मिलती हैं कि एक बार शुरू करने के बाद आप इसे रोक नहीं पाएंगे. इस शो की एक अनोखी बात यह है कि यह पूरी सीरीज ब्लैक एंड व्हाइट में फिल्माई गई है, जो इसे और भी खास बनाती है.

स्टार कास्ट

इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, मयूर मोरे, रेवती पिल्लई, आलम खान, अहसास चन्ना, नवीन कस्तूरिया और उर्वी सिंह मुख्य किरदारों में नज़र आते हैं, जिनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों के दिल जीत लिए हैं.

कहां देखें

जी हां, हम बात कर रहे हैं ‘कोटा फैक्ट्री’ की, जिसे IMDb पर 10 में से 9 की शानदार रेटिंग मिली है. यह सीरीज Netflix पर उपलब्ध है. अब तक इसके तीन सीज़न रिलीज़ हो चुके हैं और चौथे सीज़न का इंतज़ार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं, हालांकि इसके रिलीज़ को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

अगर आपने अब तक कोटा फैक्ट्री नहीं देखी है, तो यह पंचायत और गुल्लक जैसी मस्ट-वॉच सीरीज है, जिसे देखने के बाद आप भी इसके अगले सीज़न का इंतज़ार करने लगेंगे.

यह भी पढ़ें: 30 हज़ार रुपये सस्ते में Galaxy S25 Ultra खरीदने का गोल्डन चांस, अब इतने का मिल रहा 200MP कैमरा फोन

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :