‘Mirzapur: The Film’ की शूटिंग इस समय बनारस में जोरों पर चल रही है और सेट से सामने आए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. हाल ही में एक्टर पंकज त्रिपाठी, जो शो में कलीन भैया की भूमिका निभाते हैं, का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे रामनगर किला और आसपास के इलाकों में फिल्म की शूटिंग करते नजर आ रहे हैं. जैसे ही लोग उन्हें देखने पहुंचे, शूटिंग की जगह पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
वीडियो में पंकज त्रिपाठी को एक काले रंग की कार की ओर जाते और बाद में उसमें बैठते हुए देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि फिल्म 2026 में रिलीज होगी और इसमें सीरीज के पुराने पसंदीदा किरदार भी नजर आएंगे. अली फजल, जो गुड्डू पंडित की भूमिका में हैं, का भी एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे फैंस ने बड़ी तेजी से शेयर किया.
गुरमीत सिंह के निर्देशन और पुनीत कृष्णा की रचना में बन रही इस फिल्म की शूटिंग बनारस के कई प्रमुख स्थलों, जैसे रामनगर किला, में हो रही है. पंकज त्रिपाठी और अली फजल के साथ फिल्म में दिव्येंदु (मुन्ना त्रिपाठी) और अभिषेक बनर्जी भी नजर आने वाले हैं.
अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी, जो फिल्म में अहम किरदार निभा रही हैं, ने हाल ही में फैंस के उत्साह को लेकर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, “‘मिर्जापुर’ की दीवानगी ऐसी है कि हमारे शूट की हर झलक फैंस खुद साझा कर रहे हैं. ऐसा लगता है जैसे पूरा परिवार हमारे साथ शूट पर है. अब सिर्फ हम नहीं, दर्शक भी हमारी इस दुनिया का हिस्सा बन गए हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “पर्दे के पीछे भी इतना प्यार, हंसी और अपनापन है कि यही हमें हर दिन आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. इस बार प्राइम वीडियो और एक्सेल एंटरटेनमेंट का परिवार और बड़ा हो गया है, और सच में ऐसा लगता है जैसे हम सब एक ही परिवार हैं.”
श्वेता ने अपने बनारस से जुड़ाव को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, “यह शहर मुझे बार-बार अपनी ओर खींच लाता है. मैं ‘मसान’ के समय से यहां आती रही हूं. मेरे नाना बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से पढ़े थे, मेरी मां ने शादी में बनारसी लहंगा पहना था, और मेरे ट्रेनर त्रिदेव पांडे भी यहीं के हैं.”
2018 में शुरू हुई ‘मिर्जापुर’ फ्रेंचाइज़ी ने दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बना ली है. अब ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ को लेकर दर्शकों में जो उत्साह है, वह इस बात का सबूत है कि यह कहानी अभी खत्म नहीं हुई, बल्कि अब इसका नया चैप्टर शुरू होने जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Realme GT 8 Pro के लॉन्च से पहले GT 7 Pro हुआ 15 हजार रुपये सस्ता, दिवाली सेल में मिल रही सुनहरी डील