क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ ‘मिर्जापुर’ को लेकर दर्शकों में जो दीवानगी है, अब वो और भी बढ़ने वाली है. मेकर्स पहले ही इसके फिल्म वर्जन ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ की घोषणा कर चुके थे और पिछले कुछ समय से खबर आ रही है कि फिल्म की शूटिंग आधिकारिक तौर पर शुरू हो चुकी है. पंकज त्रिपाठी (कालीन भैया), अली फज़ल (गुड्डू पंडित) और श्वेता त्रिपाठी (गोलू गुप्ता) एक बार फिर अपने दमदार किरदारों के साथ पर्दे पर वापसी करने वाले हैं.
अब, हाल ही में फिल्म से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है, जिसने फैंस के उत्साह को दोगुना कर दिया है. दरअसल, ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ की टीम ने बनारस शेड्यूल की शूटिंग के बाद अब जोधपुर की शूटिंग भी पूरी कर ली है.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का बनारस शेड्यूल इस महीने की शुरुआत में ही सफलतापूर्वक पूरा हो गया था. शूटिंग के दौरान पंकज त्रिपाठी और अली फज़ल के सेट से कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिनसे दर्शकों का रोमांच और बढ़ गया था. करीब दो हफ्ते तक चली इस शूटिंग के बाद अब टीम ने जोधपुर शेड्यूल भी पूरा कर लिया है, जहां से अली फज़ल ने सेट से तस्वीरें शेयर की हैं.
फिल्म के निर्माताओं ने अभी तक रिलीज की आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन यह निश्चित किया गया है कि ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
फिल्म के साथ-साथ दर्शकों को अगले सीज़न का भी बेसब्री से इंतज़ार है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मिर्जापुर सीज़न 4 की रिलीज़ की संभावना साल 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत तक जताई जा रही है. पहले की तरह इस बार भी नया सीज़न अमेज़न प्राइम वीडियो पर ही रिलीज़ होगा. दर्शक एक बार फिर मिर्जापुर की गद्दी को लेकर चलने वाले खून-खराबे, साज़िशों और सत्ता संघर्ष की दुनिया में लौटेंगे.
कुल मिलाकर, मिर्जापुर सीज़न 4 से दर्शकों को वही तीव्र कहानी, गहराई और एक्शन की उम्मीद है जिसने इस सीरीज़ को एक कल्ट स्टेटस तक पहुंचाया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि इस बार मिर्जापुर की गद्दी किसकी किस्मत बदलती है.
यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 Hindi: ओटीटी पर हिंदी में आ गई ऋषभ शेट्टी स्टारर एक्शन-थ्रिलर, जानिए कहां देखें