Mirzapur The Film: पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के अगले सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब तक इस सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं और चौथे सीजन को लेकर दर्शकों में उत्साह बना हुआ है. इस बार अली फजल और पंकज त्रिपाठी की धमाकेदार परफॉर्मेंस फिर से स्क्रीन पर देखने को मिलेगी. इसके अलावा, रवि किशन और जितेंद्र कुमार भी इस सीजन में शामिल हो रहे हैं, हालांकि उनके किरदारों को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘मिर्जापुर द फिल्म’ से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि जितेंद्र और रवि किशन फिल्म की कास्ट में शामिल हो गए हैं. फिल्म की मुहूर्त पूजा 14 अगस्त, गुरुवार को संपन्न हुई, जिसमें दोनों कलाकार मौजूद रहे. उनके किरदार फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज होने वाला है. कलाकारों के लुक टेस्ट और रीडिंग सेशन शुरू हो चुके हैं और यह अगले कुछ दिनों तक जारी रहेंगे. दोनों कलाकार प्री-प्रोडक्शन की तैयारियों में भी शामिल हो चुके हैं. फिल्म अगले महीने शूटिंग के लिए फ्लोर पर जाएगी.
यह भी पढ़ें: IMDb पर मिली 7.3 की रेटिंग, 6 एपिसोड वाली लेटेस्ट सीरीज सबको कुचलकर बनी नंबर 1, इस ओटीटी पर मौजूद
रवि किशन से जब इस बारे में संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और जितेंद्र कुमार की तरफ से भी कोई बयान सामने नहीं आया. हालांकि, पिछली रिपोर्ट्स में बताया गया था कि जितेंद्र कुमार को विक्रांत मैसी की जगह कास्ट किया गया है और वह लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा, वह बबलू पंडित का किरदार निभाएंगे. मेकर्स ने अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. चौथे सीजन की घोषणा 2024 में ही कर दी गई थी, जिसमें अली फजल, पंकज त्रिपाठी और दिव्येंदु ने एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी थी.
‘मिर्जापुर द फिल्म’ की बात करें तो, यह पुनीत कृष्णा द्वारा प्रोड्यूस्ड और गुरमीत सिंह द्वारा डायरेक्टेड है और 2026 में रिलीज होगी. फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर पूरे देश में उपलब्ध होगी. खबरों के मुताबिक, श्वेता त्रिपाठी का इस फिल्म में कमबैक हो सकता है, हालांकि तीसरे सीजन में उनका किरदार जान ले चुका था. साथ ही, पंकज त्रिपाठी का वफादार नौकर भी अपनी बदला लेने की कहानी लेकर वापस लौटेगा.