mirzapur-season-4-release-cast-story-streaming-platform-and-rasika-dugal-beena-tripathi-web-series-films-to-watch-now
अगर आप सबसे दमदार थ्रिलर देखना पसंद करते हैं जिसमें शुरू से अंत तक सस्पेंस कूट कूट कर भरा हो और उसके अलावा पॉवर, सत्ता का संघर्ष में भी देखने को मिलता है, जो कहानी इंस्टेंस ड्रामा से भरी हो और आपका मनोरंजन करने में कोई कसर न छोड़ती हो सबसे जरुरी अगर आपको बीना त्रिपाठी का बाऊ जी के साथ वाला वो सीन देखना है, जिसकी चर्चा सालों तक होती रही तो आपके लिए मिर्ज़ापुर सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। जब से इस कहानी का पहला सीजन Amazon Prime Video पर आया था, तब से लेकर इसके तीसरे सीजन तक इसकी प्रसिद्धि बढ़ी ही है, ऐसे में फैन्स मिर्ज़ापुर सीजन 4 का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। सबसे अच्छी खबर यह भी है कि मिर्ज़ापुर को लेकर एक फिल्म को भी बनाया जा रहा है, जिसमें पंचायत वाले सचिव जी को भी जगह दी जाने वाली है, ऐसी खबरें इन्टरनेट पर चल रही है। आज यहाँ हम आपको Mirzapur Season 4 की रिलीज़ टाइम लाइन के साथ स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म की जानकारी के साथ साथ कास्ट और स्टोरीलाइन की सभी डिटेल्स के साथ साथ 5 उन फिल्म्स के बारे में भी जानकारी देने वाले हैं, जिसमें बीना त्रिपाठी ने बेहतरीन अभिनय किया है।
अगर रिपोर्ट आदि पर गौर किया जाये तो ऐसा माना जा रहा है कि मिर्ज़ापुर के नए सीजन को Amazon Prime Video पर 2025 के अंत में या 2026 की शुरुआत में रिलीज़ किया जा सकता है। इस कहानी के अन्य 3 सीजन अगर आप चौथे सीजन से पहले ही देखना चाहते हैं तो आप इन्हें अभी के अभी Amazon Prime Video पर जाकर देख सकते हैं।
अगर आप मिर्ज़ापुर के पहले के सभी सीजन देख चुके हैं तो आप सभी चेहरों से वाकिफ होने वाले हैं। असल में, इस कहानी में आपको कालीन भैया के तौर पर Pankaj Tripathi नजर आने वाले हैं, Guddu Pandit का किरदार अभी भी Ali Fazal ही निभायेंगे। इसके अलावा आपको कहानी में Beena Tripathi भी नजर वाली हैं, यह किरदार Rasika Dugal निभा रही हैं। इसके अलावा इस कहानी में आपको Shweta Tripathi भी नजर आने वाली है, जो Golu Gupta के तौर पर नजर आएँगी। Shatrughan Tyagi के तौर पर इस कहानी में आपको Vijay Verma नजर आयेंगे और Isha Talwar आपको माधुरी यादव के तौर पर नजर आने वाली है।
आइये अब इन फिल्म्स और वेब सीरीज के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं जिनमें बीना त्रिपाठी ने मिर्ज़ापुर के जैसे ही बेहतरीन अभिनय किया है।
प्लेटफॉर्म: Netflix
IMDb रेटिंग: 8.5/10
दिल्ली गैंगरेप केस पर बनी इस हार्ड-हिटिंग सीरीज़ में रसिका ने एक पुलिस अफसर की इमोशनल मजबूती को बखूबी दिखाया है।
प्लेटफॉर्म: Amazon Prime Video
IMDb रेटिंग: 8.3/10
इस सीरीज में आपको दिल्ली की हाई-प्रोफाइल शादियों के पीछे की हकीकत का पता चलता है। इस सीरीज में बीना त्रिपाठी यानी रसिका कुछ ही एपिसोड के लिए आती हैं, लेकिन अपने किरदार से सभी को प्रभावित कर देती हैं।
प्लेटफॉर्म: JioHotstar
IMDb रेटिंग: 7.4/10
यह शरलॉक होम्स से प्रेरित एक हल्की-फुल्की डिटेक्टिव सीरीज़ है। इसमें भी बीना त्रिपाठी (रसिका) कुछ एपिसोड्स में नजर आती हैं, लेकिन दिल जीत लेती हैं।
प्लेटफॉर्म: JioHotstar
IMDb रेटिंग: 7.2/10
बीना त्रिपाठी (रसिका) इसमें एक डॉक्टर बनी हैं, जो अपने पति की बेवफाई के बाद टूटती और फिर खुद को समेटती हैं।
प्लेटफॉर्म: ZEE5
IMDb रेटिंग: 8.6/10
एक स्टैंडअप कॉमेडियन की पत्नी के रूप में बीना त्रिपाठी (रसिका) की कॉमिक टाइमिंग और इमोशनल डिप्थ दोनों गज़ब के हैं।
यह भी पढ़ें: 11 दिन में बनी ये 6 एपिसोड वाली सस्पेंस-क्राइम थ्रिलर सीरीज, असली घटनाओं की कहानी देख कांप उठेगी आत्मा