Mirzapur 4
ओटीटी की दुनिया में अगर किसी वेब सीरीज़ का नाम सुनते ही खून, सत्ता, बदले और राजनीति की तस्वीर आंखों के सामने आ जाती है, तो वह Mirzapur है। उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर की गलियों से निकली यह कहानी अब सिर्फ एक गैंगवार नहीं, बल्कि सत्ता और राजनीति की जंग बन चुकी है। मिर्जापुर सीज़न 3 के खौफनाक और अधूरे अंत के बाद से ही फैंस बेसब्री से Mirzapur Season 4 का इंतज़ार कर रहे हैं और इसके अलावा अब इसकी रिलीज़ को लेकर अटकलें अपने चरम पर पहुंच चुकी हैं। हर तरफ बस एक ही सवाल है, आख़िर मिर्ज़ापुर की गद्दी पर राज कौन करेगा?
अब तक मेकर्स या Amazon Prime Video की ओर से Mirzapur Season 4 की आधिकारिक रिलीज़ डेट को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इंडस्ट्री से जुड़ी कई रिपोर्ट्स इस ओर इशारा कर रही हैं कि यह सीज़न 2026 में स्ट्रीम किया जा सकता है? कुछ सूत्रों की मानें तो मेकर्स इसे 2025 के आखिर में रिलीज करना चाहते थे, लेकिन ऐसा किसी कारण से नहीं सका था तो अब लग रहा है कि यह 2026 में रिलीज की जाने वाली है। हो सकता है की मेकर्स इसे रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हों? प्रोडक्शन से जुड़े लोगों के मुताबिक शूटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम तेज़ी से चल रहा है ताकि फैंस की बढ़ती एक्साइटमेंट पर खरा उतरा जा सके। पहले की तरह ही Mirzapur Season 4 भी एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon Prime Video पर ही रिलीज़ किया जाएगा।
कहानी की बात करें तो Mirzapur Season 4 वहीं से शुरू हो सकती है, जहां से मिर्जापुर सीज़न 3 ने दर्शकों को झकझोर कर छोड़ दिया था। खून से सना वो क्लाइमैक्स, जहां सत्ता का संतुलन पूरी तरह बिगड़ चुका है। एक तरफ Ali Fazal के किरदार गुड्डू पंडित और गोलू गुप्ता ने मिर्ज़ापुर पर पकड़ मजबूत करने की कोशिश की, तो दूसरी तरफ Pankaj Tripathi के कालीन भैया का ज़िंदा होना पूरी बाज़ी पलट सकता है? सत्ता की इस शतरंज में अब सिर्फ बंदूकें नहीं, बल्कि राजनीति भी बड़ा रोल निभाने वाली है। माधुरी यादव का राजनीतिक दबाव, त्यागी परिवार की बढ़ती ताकत और पुराने दुश्मनों की वापसी, ये सब मिलकर Mirzapur Season 4 Release को पहले से कहीं ज़्यादा डार्क और खतरनाक बना सकते हैं।
Mirzapur Season 4 की स्टार कास्ट को लेकर भी दर्शकों की दिलचस्पी कम नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीज़न में ज़्यादातर पुराने चेहरे ही लौटते नज़र आने वाले हैं। गुड्डू पंडित के रूप में Ali Fazal, कालीन भैया के रोल में Pankaj Tripathi, बीना त्रिपाठी के किरदार में Rasika Dugal, गोलू गुप्ता के रूप में Shweta Tripathi, शत्रुघ्न त्यागी बने Vijay Varma और माधुरी यादव के रोल में Isha Talwar की वापसी लगभग तय मानी जा रही है। हालांकि अभी ऑफिशियल कास्ट लिस्ट सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि कहानी को रीबूट करने के बजाय पुराने किरदारों के बीच की टकराहट को और गहराई दी जाएगी।
Mirzapur Season 4 को लेकर उम्मीदें इसलिए भी आसमान पर हैं क्योंकि यह सीरीज़ अब सिर्फ एक वेब शो नहीं, बल्कि पॉप कल्चर का हिस्सा बन चुकी है। कई लोग इसकी तुलना Sacred Games जैसी आइकॉनिक सीरीज़ से करते हैं। मेकर्स पहले ही संकेत दे चुके हैं कि आने वाला सीज़न सिर्फ मिर्ज़ापुर तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि हिंसा और सत्ता की लड़ाई राज्य की राजनीति और बड़े पावर कॉरिडोर्स तक फैल सकती है। अगर 2026 की शुरुआत में मिर्जापुर सीजन 4 रिलीज होकर स्ट्रीमिंग के लिए आता है तो दर्शकों को एक ऐसा अध्याय देखने को मिल सकता है जो आखिरकार यह तय करेगा कि मिर्ज़ापुर का असली और आख़िरी राजा कौन है।