Mirzapur Season 4
अगर आपको सत्ता की लड़ाई, बदले की आग और अचानक आने वाले ट्विस्ट्स से भरी क्राइम ड्रामा फिल्में और वेब सीरीज पसंद हैं, तो Mirzapur आपकी फेवरिट लिस्ट में शुरू से शामिल रही होगी। Amazon Prime Video पर प्रीमियर होने के बाद से इस सीरीज़ ने पूरे भारत में जबरदस्त फैनबेस खड़ा किया है। इस वेब सीरीज में हिंसा, तीखे किरदार और अनप्रेडिक्टेबल स्टोरीटेलिंग तो देखने को मिलती ही है, इसके अलावा इस वेब सीरीज की कहानी हर नए सीजन के साथ आपको एक अलग ही लेवल का मनोरंजन देती है। हर नए सीज़न के साथ मिर्ज़ापुर वेब सीरीज में अलग दांव पेंच नजर आते हैं। मिर्जापुर सीज़न 3 के धमाकेदार एंड के बाद अब दर्शकों की निगाहें एक ही सवाल पर टिकी हैं, Mirzapur Season 4 में आगे क्या होने वाला है?
फिलहाल मेकर्स ने Mirzapur Season 4 की ऑफिशियल रिलीज़ डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स इशारा करती हैं कि नया सीज़न 2026 की शुरुआत में आ सकता है। पहले के सीज़न की तरह यह भी एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon Prime Video पर ही स्ट्रीम होगा। यानी प्लेटफॉर्म वही रहेगा, लेकिन खेल और खतरनाक हो जाने वाला है।
मिर्जापुर सीज़न 3 का अंत कहानी के लिए एक बड़े टर्निंग पॉइंट की तरह था। Ali Fazal द्वारा निभाए गए गुड्डू पंडित ने सालों की हिंसा, निजी नुकसान और लगातार संघर्ष के बाद आखिरकार मिर्ज़ापुर की गद्दी हासिल कर ली है। मगर सत्ता पाना जितना मुश्किल होता है, उसे संभालकर रखना उससे कहीं ज्यादा मुश्किल। मिर्जापुर सीज़न 4 में गुड्डू के सामने सबसे बड़ी चुनौती शायद सत्ता जीतना नहीं, बल्कि उसे बचाए रखना होगी। राजनीतिक दबाव, नए-पुराने दुश्मन और भीतर के टकराव हर मोर्चे पर खतरा बन सकते हैं।
अगले सीज़न में सबसे बड़ा सस्पेंस कालीन भैया की किस्मत को लेकर है। Pankaj Tripathi का यह आइकॉनिक किरदार आखिरी बार एक अनिश्चित हालात में दिखा था, जिसने फैंस को कयास लगाने पर मजबूर कर दिया। क्या कलीन भैया वाकई कहानी से बाहर हो चुके हैं या वह वापसी की तैयारी में हैं? अगर उनकी वापसी होती है, तो सत्ता का संतुलन एक बार फिर पूरी तरह पलट सकता है।
किरदारों की बात करें तो ज़्यादातर अहम चेहरे Mirzapur Season 4 में लौटते नज़र आ सकते हैं। इनमें गुड्डू पंडित के रूप में अली फ़ज़ल, कलीन भैया के रूप में पंकज त्रिपाठी, बीना त्रिपाठी के रूप में Rasika Dugal, गोलू गुप्ता के रूप में Shweta Tripathi, शत्रुघ्न त्यागी के रूप में Vijay Varma और माधुरी यादव के रूप में Isha Talwar शामिल हैं। इन सभी के रिश्ते और टकराव सीज़न 4 की दिशा तय करने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
Mirzapur Season 4 से उम्मीदें आसमान पर हैं। सत्ता की कुर्सी पर बैठना आसान नहीं और मिर्ज़ापुर में तो हर कदम पर खून-खराबा और साज़िशें तैयार रहती हैं। अब देखना यह है कि गुड्डू पंडित इस खेल में कितनी दूर तक टिक पाते हैं और क्या पुराने खिलाड़ी वापसी करके बाज़ी फिर पलट देंगे।