अगर आप डार्क क्राइम ड्रामा और बदले से भरी कहानियों के शौकीन हैं, तो मिर्जापुर आपकी फेवरेट वेब सीरीज़ में से एक जरूर होगी. अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने के बाद से इस शो ने भारत की सबसे पॉपुलर सीरीज़ में अपनी मजबूत जगह बना ली है. तीन सीज़न तक दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखने के बाद अब सबकी निगाहें इसके चौथे सीज़न पर टिकी हैं. फैंस बेसब्री से यह जानने का इंतज़ार कर रहे हैं कि अब गुड्डू पंडित, कालीन भैया और मिर्जापुर की हिंसक दुनिया में आगे क्या होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिर्जापुर सीज़न 4 साल 2025 के आखिर या 2026 की शुरुआत में रिलीज़ हो सकता है. बाकी सीज़न्स की तरह यह सीज़न भी अमेज़न प्राइम वीडियो पर ही स्ट्रीम किया जाएगा. दर्शक एक बार फिर से मिर्जापुर की गद्दी को लेकर चलने वाले खतरनाक खेल और सत्ता संघर्ष का मज़ा ले सकेंगे.
तीसरे सीज़न के अंत ने दर्शकों के सामने कई सवाल छोड़ दिए थे. गुड्डू पंडित यानी अली फज़ल ने आखिरकार मिर्जापुर की सत्ता पर कब्जा तो कर लिया, लेकिन अब उस ताज को संभालना पहले से कहीं ज़्यादा मुश्किल साबित हो सकता है. चौथे सीज़न में गुड्डू को नए दुश्मनों, बदलती वफादारियों और धोखों के बीच अपनी ताकत बचाए रखने की चुनौती झेलनी होगी.
सबसे बड़ी गुत्थी यह है कि कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी के साथ आखिर हुआ क्या. अगर वह वापसी करते हैं, तो निश्चित रूप से गुड्डू और कालीन भैया के बीच एक ज़बरदस्त टकराव देखने को मिलेगा. मिर्जापुर सीज़न 4 में वही दमदार कहानी, गहराई और एक्शन देखने को मिलने की उम्मीद है, जिसने पिछले सीज़न्स को इतना खास बनाया था.
इस सीज़न में ज़्यादातर पुराने चेहरे फिर से नजर आने वाले हैं. पंकज त्रिपाठी एक बार फिर कालीन भैया की भूमिका में दिखाई देंगे, जबकि अली फज़ल गुड्डू पंडित के किरदार में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराएंगे. रसिका दुगल, बीना त्रिपाठी के रूप में अपनी चालाकी और रणनीति से कहानी में नया मोड़ लाएंगी. श्वेता त्रिपाठी उर्फ़ गोलू गुप्ता का किरदार इस बार भी गुड्डू का साथ निभाते हुए दिखाई देगा. वहीं विजय वर्मा शत्रुघ्न त्यागी के किरदार में और ईशा तलवार मुख्यमंत्री मधुरी यादव के रूप में कहानी में अहम भूमिका निभाएंगी.
मिर्जापुर सीज़न 4 का इंतज़ार दर्शकों के बीच अपने चरम पर है. अब देखना यह होगा कि इस बार सिंहासन किसके हाथ लगता है और मिर्जापुर की गद्दी किसकी किस्मत बदल देती है.