Mirzapur Season 4 की रिलीज़ टाइमलाइन, कहानी, स्टार कास्ट, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और अन्य सभी डिटेल्स

Updated on 02-Jan-2026

अगर आप क्राइम ड्रामा, सत्ता की जंग, बदले की आग और चौंकाने वाले ट्विस्ट से भरपूर वेब सीरीज़ देखना पसंद करते हैं, तो मिर्ज़ापुर का नाम आपकी पसंदीदा लिस्ट में ज़रूर शामिल होगा। अमेज़न प्राइम वीडियो पर पहले सीज़न की रिलीज़ के बाद से ही यह सीरीज़ भारत की सबसे चर्चित वेब सीरीज़ में गिनी जाने लगी। हर नए सीज़न के साथ मिर्ज़ापुर ने कहानी का स्तर और दांव दोनों ऊंचे किए हैं। अब तीन सफल सीज़न के बाद दर्शकों की नज़रें मिर्ज़ापुर सीज़न 4 पर टिकी हुई है। आइए अब तक सामने आई अहम जानकारियां जानते हैं।

मिर्ज़ापुर सीज़न 4 की रिलीज़ टाइमलाइन और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म

मिर्ज़ापुर सीज़न 4 की रिलीज़ डेट को लेकर मेकर्स ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह नया सीज़न साल 2026 की शुरुआत में रिलीज़ हो सकता है। पिछले सभी सीज़न की तरह, चौथा सीज़न भी अमेज़न प्राइम वीडियो पर ही स्ट्रीम किए जाने की उम्मीद है।

मिर्ज़ापुर सीज़न 4 कैसा होगा

कहानी की बात करें तो मिर्ज़ापुर सीज़न 3 का अंत सत्ता के बड़े बदलाव के साथ हुआ था। लंबे संघर्ष के बाद गुड्डू पंडित, जिनका किरदार अली फ़ज़ल निभा रहे हैं, आखिरकार मिर्ज़ापुर की गद्दी पर काबिज़ होते हैं। लेकिन मिर्ज़ापुर पर राज करना कभी आसान नहीं रहा। आने वाले सीज़न में गुड्डू को नई चुनौतियों, राजनीतिक दबाव और पुराने व नए दुश्मनों से जूझते हुए दिखाया जा सकता है। सत्ता पर उनकी पकड़ हर मोड़ पर परीक्षा में पड़ सकती है।

सीज़न 4 से जुड़ा एक बड़ा सवाल कालीन भैया के भविष्य को लेकर भी है। पंकज त्रिपाठी का यह दमदार किरदार पिछली बार एक बेहद तनावपूर्ण स्थिति में दिखाया गया था, जिससे यह साफ़ नहीं हो पाया कि वह ज़िंदा हैं या नहीं। अगर कालीन भैया की वापसी होती है, तो यह मिर्ज़ापुर की सत्ता की लड़ाई को एक बार फिर पूरी तरह बदल सकती है और एक ज़बरदस्त आमना-सामना देखने को मिल सकता है।

मिर्ज़ापुर सीज़न 4 की स्टार कास्ट

सीज़न 3 के ज़्यादातर मुख्य किरदारों के सीज़न 4 में लौटने की उम्मीद है। इनमें पंकज त्रिपाठी कालेन भैया के रूप में, अली फ़ज़ल गुड्डू पंडित के किरदार में, रसिका दुगल बीना त्रिपाठी के रूप में, श्वेता त्रिपाठी गोलू गुप्ता के रोल में, विजय वर्मा शत्रुघ्न त्यागी के रूप में और ईशा तलवार माधुरी यादव के किरदार में नज़र आ सकती हैं। अब दर्शकों को बस आधिकारिक ऐलान का इंतज़ार है, ताकि मिर्ज़ापुर की अगली खूनी और रोमांचक कहानी सामने आ सके।

यह भी पढ़ें: Panchayat Season 5 और The Family Man Season 4 की रिलीज़िंग कब? कास्ट से लेकर प्लॉट तक सम्पूर्ण डिटेल्स

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :