Mirzapur season 4
क्राइम थ्रिलर, सस्पेंस, चालबाज़ी और सत्ता की लड़ाई से भरपूर कहानियों के दीवानों के बीच मिर्जापुर हमेशा से ही सबसे पसंदीदा वेब सीरीज़ रही है. अमेज़न प्राइम वीडियो पर शुरुआत करने वाली इस सीरीज़ ने बेहद कम समय में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की और आज यह भारत की सबसे चर्चित वेब सीरीज़ की लिस्ट में टॉप पर गिनी जाती है. तीन बेहतरीन सीज़न के बाद अब फैंस की निगाहें इसके अगले चैप्टर, यानी मिर्जापुर सीज़न 4 पर टिकी हुई हैं.
खबरों की मानें तो मिर्जापुर सीज़न 4 साल 2025 के आखिर और 2026 की शुरुआत के बीच दर्शकों के सामने आ सकता है. पहले की तरह इस बार भी शो को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न प्राइम वीडियो पर ही स्ट्रीम किया जाएगा. सीरीज़ की तगड़ी सक्सेस और लोगों की दीवानगी को देखते हुए आने वाले सीज़न के लिए उत्सुकता और भी बढ़ गई है.
सीज़न 3 के क्लाइमेक्स ने दर्शकों को झकझोर दिया था. गुड्डू पंडित (अली फ़ज़ल) ने आखिरकार मिर्जापुर की गद्दी पर कब्ज़ा जमा लिया, लेकिन सवाल यह है कि क्या वह इस ताज को लंबे समय तक बचा पाएंगे या नए दुश्मनों का सामना करना होगा.
सबसे बड़ी जिज्ञासा कालीन भैया के किरदार को लेकर है, जिन्हें पंकज त्रिपाठी ने निभाया है. सीज़न 3 के अंत में उनका भविष्य बीच में छोड़ दिया गया था, और अब दर्शक जानना चाहते हैं कि क्या वह एक बार फिर धाकड़ वापसी करेंगे. अगला सीज़न सत्ता के खेल, राजनीतिक साज़िशों, खतरनाक विश्वासघात और जबरदस्त ड्रामे से भरा होगा.
नए सीज़न में ज्यादातर पुराने किरदारों की वापसी होने की उम्मीद है. इनमें पंकज त्रिपाठी (कालीन भैया), अली फ़ज़ल (गुड्डू पंडित), रसिका दुग्गल (बीना त्रिपाठी), श्वेता त्रिपाठी (गोलू गुप्ता), विजय वर्मा (शत्रुघ्न त्यागी) और ईशा तलवार (माधुरी यादव) जैसे कलाकार शामिल रहेंगे.
मिर्जापुर सीज़न 4 में दर्शकों को एक बार फिर वही धारदार डायलॉग्स, चालबाज़ राजनीति और रोमांचक ट्विस्ट-टर्न्स देखने को मिलेंगे, जिन्होंने इसे भारतीय ओटीटी जगत की सबसे बड़ी हिट्स में शामिल किया है.