Amazon Prime Video पर Mirzapur Season 4 कुछ इंतज़ार के बाद कुछ समय में रिलीज किया जा सकता है? अभी के लिए देखते हैं तो जानकारी मिलती है कि दर्शकों को और मिर्जापुर के फैंस को नए सीजन में बहुत कुछ नया देखने को मिलने वाला है। प्राइम वीडियो पर मिर्जापुर सीजन 3 आखिरकार को आप इस समय भी स्ट्रीम कर सकते हैं, इसमें आप देखते हैं कि गुड्डू पंडित अपनी गुंडई और दबंगई से इस सीजन में भौकाल मचा रहा है। हालांकि, अन्य किरदार भी जबरदस्त तौर पर कहानी से जुड़े नजर आते हैं, मिर्जापुर के सीजन 3 में देखने को मिल रहा है कि गुड्डू पंडित नए ही रास्ते पर है और अपना खुद का साम्राज्य खड़ा करने के लिए जुटा हुआ है। मिर्ज़ापुर की दुनिया हमेशा से ही धोखे, हिंसा, सत्ता और गैंगस्टर वॉर से भरी रही है, और अगर आपको इसी तरह की इंटेंस कहानियाँ पसंद हैं, तो ओटीटी पर कई दमदार वेब सीरीज़ आपकी वॉचलिस्ट में जगह बनाने लायक हैं। इस समय अगर आप मिर्जापुर सीजन 4 का इंतज़ार कर रहे हैं तो आइए जानते है कि आप इससे कुछ समय पहले तक आप कौन सी अन्य वेब सीरीज देख सकते हैं जो आपके दिलों-दिमाग को छू जाने वाली हैं।
Paatal Lok एक क्रूर और डार्क क्राइम-थ्रिलर है, जिसमें एक पुलिस अफसर एक हाई-प्रोफाइल मर्डर की जांच करते हुए अपराध, राजनीति और मानवता के सबसे गहरे अंधेरे में उतर जाता है। जयदीप अहलावत का दमदार अभिनय इस शो को और भी प्रभावशाली बनाता है।
ब्रीद की यह सीरीज़ एक परिवार की कहानी है जो बच निकलने का रास्ता खोज रहा है, लेकिन हर कदम उन्हें और भी खतरनाक मोड़ पर ले जाता है। अमित साध और नित्या मेनन का अभिनय इसे एक भावनात्मक और साइकोलॉजिकल थ्रिलर बनाता है।
Tandav राजनीति के गलियारों का वह चेहरा दिखाती है जहाँ सत्ता के लिए लोग अपने ही खून का सौदा कर देते हैं। तिग्मांशु धूलिया, ज़ीशान अय्यूब और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार इस शो को बेहद तीखा और इंटेंस बनाते हैं।
Rangbaaz गोरखपुर के शिव प्रकाश शुक्ला की कहानी है, जो कॉलेज के एक साधारण लड़के से देश के सबसे खतरनाक गैंगस्टरों में शुमार हो जाता है। राजनीति, अपराध और जातिगत समीकरणों का असली खेल इस शो में खुलकर दिखता है।
जब इंस्पेक्टर सरताज सिंह को गैंगस्टर गणेश गायतोंडे के बारे में फोन कॉल मिलता है, तब से ही मुंबई की सड़कों पर मौत और रहस्य का खेल शुरू हो जाता है। नवाज़ और सैफ की जोड़ी इस सीरीज़ को लीजेंडरी बनाती है।
एक राजनीतिक नेता पर हमले के बाद उसके बच्चे आपस में ही सत्ता की लड़ाई में भिड़ जाते हैं। यह शो राजनीति, अपराध और पारिवारिक विश्वासघात का तगड़ा मिश्रण है।
अगर कुछ रिपोर्ट्स को देखा जाए तो ऐसा सामने आ रहा है कि मिर्जापुर सीजन 4 को या तो 2025 के आखिर में या 2026 की शुरुआत में रिलीज किया जा सकता है। यह वेब सीरीज हमेशा से ही प्राइम वीडियो का हिस्सा रही है, ऐसे में नया मिर्जापुर सीजन भी इसी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए आने वाला है। आइए अब जानते है कि आखिर मिर्जापुर सीजन 4 की स्टार कास्ट में कौन कौन देखा जा सकता है।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि मिर्जापुर का नया सीजन पुराने और नए किरदारों का बेहतरीन मिश्रण हो सकता है। इस बार की कहानी में आपको पंकज त्रिपाठी (कालीन भैया), अली फ़ज़ल (गुड्डू पंडित), रसिका दुग्गल (बीना त्रिपाठी), श्वेता त्रिपाठी (गोलू गुप्ता), विजय वर्मा (शत्रुघ्न त्यागी) और ईशा तलवार (माधुरी यादव) आदि देखने को मिल सकते हैं, इसके अलावा अन्य कुछ नाम भी स्टार कास्ट में जोड़े जा सकते हैं, अभी के लिए इनकी पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि, इतना जरूर है कि इस टॉपिक पर एक फिल्म भी बनने जा रही है, जो लिमिटेड समय में आपको मिर्जापुर का भौकाल दिखाने वाली है।
हालांकि, अभी के लिए मिर्जापुर सीजन 4 की कहानी क्या हो सकती है, इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि तीसरे सीजन के एंड से ही नई कहानी की शुरुआत हो सकती है। अब जो सवाल मन में उठ रहे हैं उनका जवाब नए सीजन में मिल सकता है, जैसे क्या कालीन भैया वापसी कर सकते हैं? क्या गुड्डू पंडित गद्दी हासिल कर पाएगा। क्या कहानी को The Family Man के नए सीजन के जैसे ही नए चेहरों से गुलजार किया जाएगा, इन सभी चीजों के जवाब आपको नए सीजन में मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 2016 में आई खौफनाक साइकोलॉजिकल थ्रिलर, ‘दृश्यम’ से भी गहरा है सस्पेंस, IMDb रेटिंग भी तगड़ी