मिर्जापुर सीजन 4 का इंतज़ार एक बार फिर चरम पर है। अगर आप OTT के शौकीन हैं और क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज पसंद करते हैं, तो मिर्जापुर का नाम आपने ज़रूर सुना होगा और शायद देखी भी होगी। अब तक इस सीरीज के तीन सीज़न रिलीज़ हो चुके हैं, जिसमें अली फज़ल, श्वेता त्रिपाठी, विजय वर्मा और सबसे अहम – पंकज त्रिपाठी की दमदार एक्टिंग देखने को मिली है। अब दर्शकों की निगाहें इसके चौथे सीजन पर टिकी हुई हैं।
पंकज त्रिपाठी के करियर को नई ऊंचाई देने वाली इस सीरीज में उनका ‘कालीन भैया’ वाला किरदार लोगों को खूब पसंद आया। सीजन 3 के अंत में शरद शुक्ला और सत्ता की लड़ाई ने कहानी को अधूरा छोड़ दिया, जिससे फैंस के बीच सीजन 4 को लेकर सस्पेंस और एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया है।
खबरों की मानें तो मिर्जापुर सीजन 4 में कालीन भैया की सत्ता में वापसी दिखाई जाएगी। यानी मिर्जापुर की दुनिया में एक बार फिर अपराध का तूफान उठेगा। इस बार उन्हें सत्ता हासिल करने के लिए कई नए दुश्मनों का सामना भी करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: असली कहानी पर बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ने जीता सबका दिल, IMDb पर मिली 9.7 की रेटिंग, OTT पर कब आ रही?
सूत्रों के अनुसार, शरद शुक्ला की हार के बाद कालीन भैया एक बार फिर ताकत के साथ लौटेंगे। इस सीजन में राजनीति, अपराध और निजी बदले की आग के साथ कई नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल सकते हैं। एक बार फिर गुड्डू भैया (अली फज़ल) और कालीन भैया के बीच भिड़ंत देखने को मिल सकती है। उम्मीद है कि ये टकराव दर्शकों को आखिरी एपिसोड तक बांधे रखेगा।
अब सबसे बड़ा सवाल – मिर्जापुर सीजन 4 रिलीज़ कब होगी? तो मीडिया रिपोर्ट्स (खासकर Pinkvilla) के अनुसार, मिर्जापुर का चौथा सीजन 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में रिलीज़ हो सकता है। हमेशा की तरह, यह शो Amazon Prime Video पर ही स्ट्रीम किया जाएगा।
फिलहाल मेकर्स की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है कि यह आखिरी सीजन होगा या नहीं। लेकिन कहानी का जिस तरह से रुख बन रहा है, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि यह या तो एक ग्रैंड फिनाले होगा या फिर किसी नए सीजन के लिए एक बड़ा सस्पेंस छोड़ जाएगा।
मिर्जापुर सीजन 4 अब सिर्फ एक वेब सीरीज नहीं, बल्कि फैंस के लिए एक इमोशन बन चुकी है। कालीन भैया की वापसी, गुड्डू भैया का गुस्सा और मिर्जापुर की सत्ता की जंग – ये सभी मिलकर इसे एक बार फिर धमाकेदार और यादगार सीजन बना सकते हैं।