Mirzapur Season 4
Mirzapur Season 4 Update: Amazon Prime Video की सबसे पॉपुलर और चर्चित वेब सीरीज में से एक Mirzapur ने भारतीय OTT पर क्राइम थ्रिलर की दुनिया को बिल्कुल नया आयाम दिया है। एक शादी में हुई छोटी-सी घटना से शुरू हुई यह कहानी देखते-ही-देखते मिर्ज़ापुर के कानूनविहीन शहर में दो परिवारों के खूनी संघर्ष और पावर-लालच की जंग में बदल गई। तीन सफल सीजन के बाद दर्शक अब बेसब्री से Mirzapur Season 4 का इंतज़ार कर रहे हैं। कालीन भैया की वापसी, गुड्डू पंडित का बढ़ता साम्राज्य और सत्ता की नई साज़िशें, हर तरफ सवाल ही सवाल हैं कि आगे क्या होने वाला है? इसी एक्साइटमेंट के बीच अब मिर्जापुर सीज़न 4 की रिलीज़ को लेकर चर्चाएं तेज़ हो चुकी हैं, और साथ ही सीरीज के फिल्म वर्जन की खबर ने भी फैन्स की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। अभी हाल में Mirzapur Film की शूटिंग भी सामने आई थी।
फिलहाल सामने आ रही जानकारियों के मुताबिक, मिर्ज़ापुर सीजन 4 को 2026 में रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, इसे लेकर भी अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मेकर्स ने असली रिलीज डेट की घोषणा अभी तक नहीं की है। ऐसा माना जा सकता है कि नए मिर्जापुर सीजन को आने में ज्यादा देरी नहीं होने वाली है।
इतना ही नहीं, चर्चा ये भी है कि मिर्ज़ापुर का फिल्म वर्ज़न भी बड़े पर्दे पर जल्द लाया जा सकता है, अभी के लिए इसकी रिलीज को लेकर भी यह जानकारी आ रही है कि इसे भी 2026 तक रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, इसकी भी अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, अगर ऐसा होता है तो यह भारत की उन चुनिंदा वेब सीरीज़ में शामिल हो जाने वाली है, जिन्हें थिएटर रिलीज़ का भी मौका मिला है। इस खबर ने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। इसके अलावा अभी हाल ही में शूटिंग सेट से कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो फिल्म को लेकर कुछ जानकारी दे रही हैं।
स्टार कास्ट की बात करें तो सीरीज़ में पंकज त्रिपाठी एक बार फिर कालीन भैया के दमदार किरदार में, अली फ़ज़ल गुड्डू पंडित के रूप में, श्वेता त्रिपाठी शर्मा गोलू गुप्ता, रसिका दुगल बीना त्रिपाठी, विजय वर्मा शत्रुघ्न त्यागी, ईशा तलवार माधुरी यादव, अंजुम शर्मा शरद शुक्ला और प्रियांशु पेन्युली रॉबिन अग्रवाल जैसे कलाकारों के साथ नज़र आते हैं। खबरें हैं कि मिर्जापुर सीजन 4 में कुछ नए चेहरे जुड़ सकते हैं और कई पुराने किरदारों की दमदार वापसी भी देखने को मिल सकती है।
याद दिला दें कि Mirzapur Season 3 जुलाई 2024 में रिलीज़ हुआ था और इसे भी दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला था। इस सीजन में बाद में एक अतिरिक्त एपिसोड भी जोड़ा गया था, जिसने स्टोरी को और एक्सपैंड किया।
कहानी के लिहाज़ से मिर्जापुर सीजन 3 के अंत में हमने देखा कि सीजन 2 की घटनाओं के बाद गुड्डू पंडित और गोलू गुप्ता ने मिर्ज़ापुर की कुर्सी संभाल ली है और अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं, जबकि कालीन भैया धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं और वापसी की तैयारी में हैं। दूसरी ओर नई मुख्यमंत्री इस पूरे खूनी सिस्टम से जूझ रही हैं। ऐसे में साफ है कि सीजन 4 में सत्ता की ये जंग और भी ज़्यादा घातक रूप लेने वाली है, जहां बदला, राजनीति और क्राइम एक बार फिर टकराएंगे।